बसों में बैठे-बैठे ही बुक करवा सकेंगे खाना
यह सुविधा उपलब्ध कराएगी
रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने मीडिया से कहा कि शुरुआत में यह सुविधा भरतपुर से मथुरा, कोसी कलां होकर दिल्ली जाने वाली 29 बसों में मिलेगी।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों के लिए बसों में अब मील आॅन रोड व्यवस्था की कवायद शुरू की है। नई व्यवस्था में यात्रिायों को बसों में बैठे-बैठे ही खाना बुक करवाने की सुविधा रहेगी। राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्री अब अंदर से बैठे-बैठे ही आॅनलाइन खाना आॅर्डर कर सकेंगे। जैसे ही बस अगले स्टॉप पर रुकेगी तो यात्रियों को उनका पंसदीदा खाना मिल जाएगा। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध किया है। यह कंपनी भरतपुर से मथुरा होकर दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराएगी।
रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने मीडिया से कहा कि शुरुआत में यह सुविधा भरतपुर से मथुरा, कोसी कलां होकर दिल्ली जाने वाली 29 बसों में मिलेगी। इसके बाद रोडवेज प्रशासन इसे अन्य रूट पर भी लागू करने की कवायद में जुटेगा। इससे यात्रियों को फायदा होगा तो राजस्थान रोडवेज को भी यह फायदा होगा कि बस एक तय स्थान पर ही रुकेगी।
Comment List