झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी के खिलाफ जांच शुरू

एचओडी के खिलाफ पीड़िता की मां ने मेडिकल कॉलेज में की शिकायत पर हो रही है कार्रवाई 

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी के खिलाफ जांच शुरू

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर शिव भगवान शर्मा ने कहा कि  लिखित शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने महिला उत्पीड़न समिति को जांच सौंप दी है।

झालावाड़। मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में  एक फि जियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. श्रीकांत शेट्टे द्वारा पीजी रेजिडेंट से यौन उत्पीड़न के मामले में जांच समिति ने जांच शुरू कर दी है। जो 3 दिन में पूरी हो जाएगी। इस रिपोर्ट को जयपुर भेजा जाएगा। पीड़िता की मां की मेडिकल कॉलेज में दी लिखित शिकायत में यह जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस में यह मामला दर्ज नहीं कराया गया है।  झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर शिव भगवान शर्मा ने कहा कि  लिखित शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने महिला उत्पीड़न समिति को जांच सौंप दी है। 5 कार्मिकों की कमेटी जांच कर रही है। कमेटी की चेयरमैन डॉक्टर ऋचा शर्मा और उनके अलावा 4 सदस्य है। इनमे एक एनजीओ और तीन मेडिकल सदस्य मिलकर जांच कर रहे है। गुरुवार को यह जांच आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जयपुर चिकित्सा विभाग में भी बात की है । जहां उन्होंने जांच रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। इसके बाद ही एचओडी के खिलाफ करवाई की जाएगी। जांच के दौरान डॉक्टर को एचओडी डॉक्टर को वहां से हटाए बगैर जांच कैसे निष्पक्ष होगी। एचओडी डॉ श्रीकांत शेट्टे करीब 11 साल से मेडिकल कालेज में कार्यरत है।
यह है पूरा मामला 
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अक्टूबर में पीजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश लिया था। प्रवेश के कुछ दिनों बाद ही फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ श्रीकांत शेट्टे उस पर उनके साथ फ्रें डली होने का दबाव बनाने लगे। वह उसे अपने चेंबर में बुलाते और हमेशा उसके साथ डबल मीनिंग वाली बात करते  हमेशा उसे गंदी निगाहों से घूरते और जब भी मौका मिलता गंदे तरीके से टच करते। आरोप है कि वह हमेशा एप्रिन पहनती है लेकिन डॉ शेट्टे ने कई बार एप्रिन उतारने के लिए उस पर दबाव भी बनाया। रिस्पांस नहीं दिया तो प्रताड़ित करना शुरू किया पीड़िता का आरोप है कि जब डॉ शेट्टे की बातों व गंदी हरकतों पर उसने कोई रिस्पांस नहीं दिया और उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे कई तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे अन्य पीजी स्टूडेंट्स के सामने उसकी मजाक उड़ाने लग गए। 
कोई रेजिडेंट नही कर रहा था मदद
स्टूडेंट् ने बताया कि उसने अपनी पीड़ा साथी पीजी स्टूडेंटस को बताई लेकिन उन्होंने यह कहकर मदद करने से मना कर दिया कि डॉ शेट्टे ने उन्हें धमकी दी है कि वह अगर किसी भी प्रकार की बातचीत और मदद करेंगे तो उनकी सैलेरी बंद करवा देंगे। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को फ ोन पर पूरी बात बताई तो 8 दिसंबर को उसकी मां ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शर्मा को मेल भेजा। बाद में छात्रा ने भी अपने एचओडी के खिलाफ  लिखित में शिकायत प्रिंसिपल को दी।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह