लापरवाही : 2 साल से डेढ़ किमी की सड़क बदहाल, जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी बेखबर
सड़क दो साल से खराब हो रही
खस्ताहाल डगर से आए दिन हो रहे हादसे।
चौमहला। चौमहला डग मुख्य सड़क से निपानिया कालू गांव तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क बदहाल होने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। खस्ताहाल सड़क के कारण वाहन के टायर तक कट जाते है। ग्राम पंचायत रोझाना के गांव निपानिया कालु गांव की सड़क निपानिया फंटे से निपानिया कालू गांव तक करीब डेढ़ किमी की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उखड़ चुकी है। सड़क में जगह जगह गड्ढे हो रहे है। जिससे वाहन चालकों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि अगर रात के समय कोई इस रास्ते से गुजरता है तो दुर्घटना का शिकार हो सकता है। समीप के उच्च माध्यमिक स्कूल साईकिल से जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह राह मुश्किल हो रही है। ग्रामीण भरत शर्मा ने बताया कि यह सड़क दो साल से खराब हो रही है। कई बार संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन सड़क की हालत में कोई सुधार तक नहीं हुआ। इस मार्ग पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है। सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस ओर ध्यान देकर सड़क शीघ्र बनानी चाहिए।
क्षेत्रवासियों का दर्द
डग चौमहला सड़क से निपानिया कालू की सड़क बहुत ही खराब हो रही है। आने जाने में परेशानी होती है। आए दिन दुर्घटना होती है। इस मार्ग पर बनी रपट भी क्षतिग्रस्त है।
- भरत शर्मा, ग्रामीण
गांव की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे है।
- राजेश बंजारा, ग्रामीण
सड़क काफी खराब है। स्कूल जाते आते समय बच्चे गिर जाते है। सड़क नई बनाने की जरूरत है।
- ज्ञानचंद , ग्रामीण
गांव की सड़क बहुत खराब स्थिति में है। वाहन के टायर तक फट जाते है।
- खन्ना लाल बंजारा, ग्रामीण
अभी प्रथम चरण में 5 सड़कों का कार्य शुरू हुआ है। द्वितीय चरण में निपानिया कालू की सड़क कार्य शुरू होगा।
- शंकर सिंह, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजिक निर्माण विभाग चौमहला
Comment List