खस्ताहाल सड़क बनी राहगीरों के लिए मुसीबत, उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन सड़क का नहीं हुआ नवीनीकरण
कीचड़ में फिसलकर वाहन चालक हो रहे घायल
चौमहला के लिए मल्हारगंज बिलावली बाई पास मार्ग का मामला।
चौमहला। चौमहला कस्बे के बिलावली रोड से चौमहला तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है तथा सड़क के बीचों बीच जगह जगह घर गड्ढे हो रहे है, जिस कारण आएदिन दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है। यह चौमहला कस्बे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। कस्बे के बिलावली रोड से चौमहला तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है। इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिससे हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। गत तीन चार दिन से बरसात होने से इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। साथ ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है। गंदगी के कारण आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है। कीचड़ फिसलन के कारण दो पहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है। शनिवार को दो दुपहिया वाहक इन गड्ढों में गिर गए उनके पीछे महिलाएं बैठी थी, गिरने से उनके कपड़े कीचड़ में गंदे हो गए। यह मार्ग चौमहला के लिए मल्हारगंज बिलावली बाई पास मार्ग का हिस्सा है जो चौमहला को जोड़ता है। इस मार्ग से बड़े बड़े ट्राले , ट्रक भी भरे हुए गुजरते है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन सड़क का नवीनीकरण नहीं हो सका।
दो ग्राम पंचायतों की सीमा में यह मार्ग
बिलावली चौमहला मार्ग दो ग्राम पंचायतो की सीमा में होने के कारण इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर नालिया नहीं बन पाई है। इस मार्ग का कुछ हिस्सा ग्राम पंचायत चौमहला में तथा तो तिहाई हिस्सा ग्राम पंचायत तलावली में आता है। देख रख के अभाव में आसपास के रहवासियों ने मिट्टी डाल कर अपने अपने घरों के सामने ऊंचा कर लिया।
बरसाते कारण सड़क पर गड्ढे हो गए पूर्व में भी मटेरियल डलवा गया था,पुन: मटेरियल डलवा कर सही करवाया जा रहा है। खुरंजे से कस्बे की मेन सड़क तक अटल पथ में शीघ्र निर्माण होगा।
- शंकर सिंह, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग चौमहला
इनका कहना है...
सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है जगह जगह गड्ढे हो रहे है। जिस कारण आएदिन दुर्घटना होती रहती है।सड़क को सही करवाया जाए। बरसात होने के कारण दुकान के सामने कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है।
- अजय जैन, बिलावली रोड चौमहला निवासी
बिलावली रोड से चौमहला तक की सड़क काफी खराब हो रही है। इस मार्ग से बड़े बड़े ट्राले ट्रक गुजरते है सड़क की शीघ्र मरम्मत की जाए।
- सुनील पोरवाल, बिलावली रोड चौमहला निवासी
यह सड़क चौमहला कस्बे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। बाईपास से आने वाले वाहनों को इसी सड़क से चौमहला में प्रवेश करना होता है। मुख्य सड़क ऐसी दुर्दशा हो रही है।प्रशासन को सड़क को शीघ्र ठीक करना चाहिए। कई जिम्मेदार अधिकारी इस सड़क से गुजरते है।
- महेश पिछोलिया, अनाज व्यवसाई
यह सड़क मेरे वार्ड में आती है,सड़क मरम्मत के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत कराया गया। बरसात होने से गड्ढों में पानी भरा हुआ है,सड़क को सही किया जाए।
- भारत बाई विश्वकर्मा, वार्ड पंच

Comment List