झुंझुनूं: खेत में अवैध बजरी खनन से रोका तो महिला को वाहन से कुचला, मारपीट से पति गंभीर घायल
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी व उदयपुरवाटी सीमा पर स्थित ग्राम कांकरिया में शुक्रवार की प्रात: खेत में अवैध रूप से बजरी का खनन करने से मना करने पर खनन माफिया ने महिला की कैम्पर वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं उसके पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो एलएनटी मशीनों को आग लगा दी।
झुंझुनूं। जिले के खेतड़ी व उदयपुरवाटी सीमा पर स्थित ग्राम कांकरिया में शुक्रवार की प्रात: खेत में अवैध रूप से बजरी का खनन करने से मना करने पर खनन माफिया ने महिला की कैम्पर वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं उसके पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो एलएनटी मशीनों को आग लगा दी। साथ ही कांकरिया बस स्टैण्ड पर पत्थर व टायर डालकर रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव को मौके से नहीं उठाने देंगे।
जानकारी अनुसार, पीरासवाली ढाणी कांकरिया में मुखराम का स्वयं का खेत है। इस खेत में खनन माफिया अवैध रूप से बजरी का निकास करना चाहते हैं। पहले अवैध रूप से बजरी का निकास भी किया, किन्तु इसकी शिकायत जब मुखराम के पुत्र शंकरलाल ने बबाई चौकी पर की तो इस अवैध खनन को रुकवा दिया गया। शुक्रवार की प्रात: एलएनटी मशीनें लेकर खनन माफिया जब अवैध बजरी का खनन करने लगे तो मुखराम और उसकी पत्नी सोनू देवी ने मना किया। बताया जाता है कि खनन माफिया ने उनका अपहरण कर महिला को कैम्पर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुखराम को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए रैफर किया गया। महिला का पुत्र शंकरलाल जब पहुंचा तो उससे भी मारपीट की तो वह जान बचाकर भाग आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेतड़ी थानाधिकारी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह भी पता लगा है कि करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List