सगाई समारोह में फूड पॉयजनिंग : 5 दर्जन लोग बीमार, 3 दर्जन अस्पताल में भर्ती
शेष किए डिस्चार्ज
झुंझुनूं जिले के चैलासी गांव में एक सगाई समारोह में फूड पॉयजनिंग होने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए।
नवलगढ़। झुंझुनूं जिले के चैलासी गांव में एक सगाई समारोह में फूड पॉयजनिंग होने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। जानकारी अनुसार चैलासी निवासी महिपाल पठीर की पुत्री का सगाई समारोह नवलगढ़ के छोटा बस स्टैंड के निकट एक मैरिज गार्डन में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में वधू व वर के लोग और रिश्तेदारों ने भाग लिया।
सगाई की रस्म पूर्ण होने के बाद सामूहिक भोज में जिन लोगों ने खाना खाया उन्हें भोजन के 4-5 घंटे बाद उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत होने लगी। देखते देखते एक के बाद एक करीब 60-70 लोग इलाज के लिए नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने कुछ को दवाइयां देकर घर भेज दिया और करीब 3 दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से भोजन के सैंपल लिए हैं।

Comment List