ऑपरेशन सिंदूर : दिन में बजा सायरन, रात को ब्लैक आउट- राजस्थान में अलर्ट जोधपुर एयरपोर्ट 10 तक बंद
उत्तर-पश्चिम रेलवे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
सीमावर्ती जिलों में कड़ी सुरक्षा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में स्कूल बंद रहे और परीक्षाएं स्थगित की गईं, जोधपुर में रात 12 बजे तक और बाड़मेर में सुबह तक ब्लैक आउट
जोधपुर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है, वहीं दूसरी ओर सामरिक दृष्टि से अहम जोधपुर सहित समूचा पश्चिमी राजस्थान हाई अलर्ट पर है। दरअसल, राज्य की करीब 1070 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती हैं, जिसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर से लगती हुई हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक फ्लाइटों को डाइवर्ट और कैंसिल किया है। सुरक्षा कारणों के चलते जोधपुर एयरपोर्ट ने दस मई तक सभी विमान सेवाएं रद्द कर दी हैं। मंगलवार रात जोधपुर के आसमान में फाइटर जेट्स की आवाजें गूंजती रहीं, जिससे लोगों में कौतूहल का माहौल रहा। बाद में एयर स्ट्राइक की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जोधपुर मंडल ने सभी को तत्काल ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए हैं। हवाई सेवाएं बंद होने के कारण रेल यात्री भार बढ़ने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया। बुधवार सुबह जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी लोगों मिली तो केन्द्र सरकार और भारतीय सेना के समर्थन में सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। उत्साही लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर पीठ थपथपाते हुए पाकिस्तान की नापाक पहलगाम हमले की निन्दा की गई। सुरक्षा कारणों के चलते जोधपुर एयरपोर्ट से सभी यात्री विमान सेवाएं 10 मई तक रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने बताया कि यात्रियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और एयरपोर्ट पर एक विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई हैं। बुधवार को जोधपुर से 9 फ्लाइट्स रद्द हुईं।
जोधपुर में बड़ा कार्यक्रम रद्द
मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रस्तावित आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘जीवन मंत्र’ जिसमें जयाकिशोरी और निकुंज कामरा का आगमन था, उसे स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने कारण फ्लाइट्स रद्द होने को बताया है।
आईजी कुमार का बॉर्डर विजिट
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा शुरू किया है। आमजन और जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह दौरा किया जा रहा है।
जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में स्कूलों में अवकाश
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर व श्रीगंगानगर में बुधवार को जिला कलेक्टरों के आदेश पर स्कूल बंद रहे और परीक्षाएं स्थगित की गईं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की भी छुट्टियां रद्द कर दी गईं।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान : जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपीएफ की ओर से गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सुपरिटेंडेंट पंकज झा के अनुसार सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

Comment List