सूरसागर विधानसभा सीट इस बार बनी हॉट सीट

भाजपा से देवेन्द्र जोशी तो कांग्रेस से शहजाद खान चुनाव मैदान में

सूरसागर विधानसभा सीट इस बार बनी हॉट सीट

कांग्रेस हर बार यहां अल्पसंख्यक चेहरे को ही मैदान में उतारती है। मगर इस बार उम्मीद थी कि किसी ब्राह्मण को टिकट दिया जाएगा मगर जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो इन चर्चाओं पर विराम लग गया।

नवज्योति/जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट इस बार काफी चर्चाओं में हैं। पिछले तीन बार के चुनाव की बात करें तो भाजपा का यहां दबदबा रहा है तो वहीं इस बार के चुनाव में यहां से भाजपा के टिकट बदले जाने और कांग्रेस द्वारा इस बार नए युवा चेहरे को टिकट दिया गया है। कांग्रेस हर बार यहां अल्पसंख्यक चेहरे को ही मैदान में उतारती है। मगर इस बार उम्मीद थी कि किसी ब्राह्मण को टिकट दिया जाएगा मगर जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो इन चर्चाओं पर विराम लग गया।

सूरसागर विधानसभा सीट इस बार कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी विवादित रही। इस बार इस सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं देकर जहां नया चेहरे देवेन्द्र जोशी को चुनाव मैदान में उतारा गया तो वहीं कांग्रेस द्वारा काफी देरी से इस सीट पर प्रोफेसर अयूब खान के पुत्र शहजाद खान को चुनाव मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस के एक नेता कन्हैयालाल पारीक ने तो इस निर्णय से क्षुब्ध होकर भाजपा का दामन ही थाम लिया। तो वहीं मुख्यमंत्री के करीबी रहे पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने भी बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी थी। अब वे भी भाजपा में शामिल हो गए हैं और जमकर भाजपा के पक्ष में सभाएं कर रहे हैं।

भाजपा की सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं देने पर पार्टी में अंदरूनी तौर पर जरूर थोड़ा विरोध देखने को मिला था मगर बाद में भाजपा के बडेÞ नेताओं ने इसको कवर कर लिया और विरोध बाहर नहीं आने दिया। ऐसे में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से विरोध का ही नतीजा है कि सबसे ज्यादा प्रत्याशी सूरसागर विधानसभा सीट से ही सामने आए हैं। सूरसागर विधानसभा सीट पर अधिकतर मतदाता माली, ब्राह्मण, मुस्लिम, एससी एसटी, सिंधी, जैन, माहेश्वरी, जाट और रावण राजपूत समुदाय से हैं। इस सीट पर 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।

सूरसागर विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से इस बार 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें भाजपा की ओर से देवेन्द्र जोशी और कांग्रेस की तरफ से शहजाद खान चुनाव मैदान में है तो वहीं अन्य कई पार्टियां और कई निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह