कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

सुबह लूणी क्षेत्र में हुआ हादसा, लोग जमा हुए थाने पर, विरोध जताया

कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कार चालक की लापरवाही ने बाइक सवार मौसेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा भी घटनास्थल और पुलिस थाने पर हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के रूप में कार को जब्त कर चालक को डिटेन किया। दोपहर में काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा थाने पर रहा। पुलिस की समझाइश पर वे शांत हुए। शवों को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

ग्रामाीण थाने पर हुए जमा, कार्रवाई की मांग:

इधर दुर्घटना को लेकर गांव वालों में रोष फे ल गया। वह घटनास्थल के साथ ही थाने पर एकत्र होना शुरू हो गए। थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि गांववालों को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है। मामला दर्ज करने के साथ कार का जब्त कर लिया गया है। कार में सवार एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ चल रही है।

Read More एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई : 10 साल से फरार आरोपी हरियाणा से दस्तयाब, आरोपी पर घोषित था 20 हजार का ईनाम

 कूलर से लगे करंट से किशोर की मौत

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी

वहीं एक अन्य मामले मं जोधपुर के महामंदिर इलाके में कूलर से लगे क रंट में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर रात में खाना खाने के बाद कमरें सोने लगा और कूलर चलाया। तब उसे करंट लगा। पुलिस ने मृतक के बड़े पिता के लडक़े भाई की तरफ से मर्ग दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Read More जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय

महामंदिर पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित मानपुरा का रहने वाला 16 साल का राधेश्याम पुत्र संतोषराम प्रजापत यहां महामंदिर में रामसिंह के मकान में किराए पर रहता था। रात को वह खाना खाने के बाद कमरें में सोने चला गया। तब कूलर चालू करते वक्त उसे करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे उपचार के  लिए एमजीएच लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मानपुरा झालामंड में रहने वाले उसके बड़े पिता के लडक़े  भाई सुरेश राम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम