कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

सुबह लूणी क्षेत्र में हुआ हादसा, लोग जमा हुए थाने पर, विरोध जताया

कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कार चालक की लापरवाही ने बाइक सवार मौसेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा भी घटनास्थल और पुलिस थाने पर हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के रूप में कार को जब्त कर चालक को डिटेन किया। दोपहर में काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा थाने पर रहा। पुलिस की समझाइश पर वे शांत हुए। शवों को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

ग्रामाीण थाने पर हुए जमा, कार्रवाई की मांग:

इधर दुर्घटना को लेकर गांव वालों में रोष फे ल गया। वह घटनास्थल के साथ ही थाने पर एकत्र होना शुरू हो गए। थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि गांववालों को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है। मामला दर्ज करने के साथ कार का जब्त कर लिया गया है। कार में सवार एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ चल रही है।

Read More पैंथर-भालू से लेकर मगरमच्छ के खून से सने हाइवे और रेलवे ट्रैक, भोजन-पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकले बेजुबानों को ट्रेेन-ट्रकों ने कुचला

 कूलर से लगे करंट से किशोर की मौत

Read More टंकी की पाइप लाइन टूटी, व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी

वहीं एक अन्य मामले मं जोधपुर के महामंदिर इलाके में कूलर से लगे क रंट में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर रात में खाना खाने के बाद कमरें सोने लगा और कूलर चलाया। तब उसे करंट लगा। पुलिस ने मृतक के बड़े पिता के लडक़े भाई की तरफ से मर्ग दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Read More जिले के विभिन्न थाना इलाकों में नकबजनी की वारदात: दो शातिर नकबजन समेत 4 आरोपित गिरफ्तार, 200 सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की तलाश

महामंदिर पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित मानपुरा का रहने वाला 16 साल का राधेश्याम पुत्र संतोषराम प्रजापत यहां महामंदिर में रामसिंह के मकान में किराए पर रहता था। रात को वह खाना खाने के बाद कमरें में सोने चला गया। तब कूलर चालू करते वक्त उसे करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे उपचार के  लिए एमजीएच लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मानपुरा झालामंड में रहने वाले उसके बड़े पिता के लडक़े  भाई सुरेश राम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया  अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है एवं उन्हें...
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था 
केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- भाजपा आई तो राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जाएगी 
चित्तौड़गढ़ शिक्षक अश्लील वीडियो मामला : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने पर दोनों शिक्षक बर्खास्त 
कश्मीर : ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों की रोकी आवाजाही, कई इलाकों में हो सकता है हिमपात 
सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा