साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न, आमजन को राहत पहुंचने के दिए निर्देश
विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिए दिशा निर्देश
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित हुई
जोधपुर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकाधिक परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचने के निर्देश दिए। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जन अभियोग निस्तारण की प्रगति एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा, ई-फाईल औसत निस्तारण समय एवं पेंडिग फाइलस की समीक्षा, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ एवं वीआईपी प्रकोष्ठ में लंबित प्रकरण, स्वदेश दर्शन 2.0 के संबंध में चर्चा, राइजिंग राजस्थान के दौरान किए गए एमओयू की समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिले। डॉ. धीरज सिंह ने पिछली जनसुनवाई में आए विभागवार प्रकरणों से संबंधित करणों की वास्तविक स्थिति को जानकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को स्वयं उसकी मॉनिटरिंग कर उसका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में नगर निगम आयुक्त (दक्षिण) सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List