प्रेम प्रसंग में बाधक बुजुर्ग पति की 30 वर्षीय पत्नी ने कराई हत्या : बयाना क्षेत्र में ले जाकर शव सूखे कुएं में फैंका, पत्नी, प्रेमी और सहयोगी गिरफ्तार
शौच के बहाने पति को घर से बाहर ले गई
इनकी निशान देही पर पुलिस ने बयाना थाना क्षेत्र के गांव भिड़ावली के जंगल में सूखे कुएं से शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसका पीहर बयाना थाना क्षेत्र के गांव गुर्दा डांग में है।
नांगलशेरपुर। बालघाट क्षेत्र के गांव मूंडिया में हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश कर बुजुर्ग की पत्नी और उसके प्रेमी और प्रेमी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रेम प्रसंग का कारण सामने आया है। डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि गांव मूंडिया निवासी सचिन गुर्जर ने बताया कि उसके बाबा देवीसहाय गुर्जर (60) 20 अगस्त की रात घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। रिपोर्ट में मृतक के परिजनों ने पत्नी कुसुम (30) पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह शुरू में पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन अंत में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गई। इस पर पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी कुसुम गुर्जर निवासी मूंडिया, पिंटू गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा, श्रीभान उर्फ अनिल गुर्जर निवासी ध्वजा मोरोली को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशान देही पर पुलिस ने बयाना थाना क्षेत्र के गांव भिड़ावली के जंगल में सूखे कुएं से शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसका पीहर बयाना थाना क्षेत्र के गांव गुर्दा डांग में है।
उसकी शादी 13 साल पहले मूंडिया निवासी देवीसहाय गुर्जर के साथ हुई, जिससे उसे 9 साल का बेटा भी है। दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव के पिंटू गुर्जर से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। पिंटू के साथ उसके शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए, लेकिन पति उससे मिलने नहीं देता था। मोबाइल पर बात होती रहती थी। चार माह पहले वह पिंटू के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन वापस उसे मूंडिया ले आए। पिंटू से मिलना नहीं हो रहा था, जिससे वह परेशान थी। पिंटू ने उससे कहा कि तुम रात को बहाना लगाकर पति को घर से बाहर खेतों में ले आना। आगे मैं सब संभाल लूंगा।
शौच के बहाने पति को घर से बाहर ले गई
योजना के मुताबिक रात को पिंटू अपने दो अन्य साथियों के साथ फोर व्हीलर लेकर गांव के पास आ गया। मैं शौच का बहाना लेकर पति को घर से दूर खेतों की तरफ ले गई, जहां पहले से ही घात लगा कर बैठे पिंटू गुर्जर एवं अन्य साथियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को गाड़ी में डालकर ले गए और बयाना थाना क्षेत्र में एक कुएं में डेड बॉडी डालकर ठिकाने लगा दी।

Comment List