प्रेम प्रसंग में बाधक बुजुर्ग पति की 30 वर्षीय पत्नी ने कराई हत्या : बयाना क्षेत्र में ले जाकर शव सूखे कुएं में फैंका, पत्नी, प्रेमी और सहयोगी गिरफ्तार

शौच के बहाने पति को घर से बाहर ले गई

प्रेम प्रसंग में बाधक बुजुर्ग पति की 30 वर्षीय पत्नी ने कराई हत्या : बयाना क्षेत्र में ले जाकर शव सूखे कुएं में फैंका, पत्नी, प्रेमी और सहयोगी गिरफ्तार

इनकी निशान देही पर पुलिस ने बयाना थाना क्षेत्र के गांव भिड़ावली के जंगल में सूखे कुएं से शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसका पीहर बयाना थाना क्षेत्र के गांव गुर्दा डांग में है।

नांगलशेरपुर। बालघाट क्षेत्र के गांव मूंडिया में हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश कर बुजुर्ग की पत्नी और उसके प्रेमी और प्रेमी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रेम प्रसंग का कारण सामने आया है। डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि गांव मूंडिया निवासी सचिन गुर्जर ने बताया कि उसके बाबा देवीसहाय गुर्जर (60) 20 अगस्त की रात घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। रिपोर्ट में मृतक के परिजनों ने पत्नी कुसुम (30) पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह शुरू में पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन अंत में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गई। इस पर पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी कुसुम गुर्जर निवासी मूंडिया, पिंटू गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा, श्रीभान उर्फ अनिल गुर्जर निवासी ध्वजा मोरोली को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशान देही पर पुलिस ने बयाना थाना क्षेत्र के गांव भिड़ावली के जंगल में सूखे कुएं से शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसका पीहर बयाना थाना क्षेत्र के गांव गुर्दा डांग में है।

उसकी शादी 13 साल पहले मूंडिया निवासी देवीसहाय गुर्जर के साथ हुई, जिससे उसे 9 साल का बेटा भी है। दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव के पिंटू गुर्जर से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। पिंटू के साथ उसके शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए, लेकिन पति उससे मिलने नहीं देता था। मोबाइल पर बात होती रहती थी। चार माह पहले वह पिंटू के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन वापस उसे मूंडिया ले आए। पिंटू से मिलना नहीं हो रहा था, जिससे वह परेशान थी। पिंटू ने उससे कहा कि तुम रात को बहाना लगाकर पति को घर से बाहर खेतों में ले आना। आगे मैं सब संभाल लूंगा। 

शौच के बहाने पति को घर से बाहर ले गई
योजना के मुताबिक रात को पिंटू अपने दो अन्य साथियों के साथ फोर व्हीलर लेकर गांव के पास आ गया। मैं शौच का बहाना लेकर पति को घर से दूर खेतों की तरफ ले गई, जहां पहले से ही घात लगा कर बैठे पिंटू गुर्जर एवं अन्य साथियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को गाड़ी में डालकर ले गए और  बयाना थाना क्षेत्र में एक कुएं में डेड बॉडी डालकर ठिकाने लगा दी।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प