बीएसटीसी कर रही छात्रा का गला दबाया फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या

नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट, शादी का बना रहा था दबाव

बीएसटीसी कर रही छात्रा का गला दबाया फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या

सुबह करीब 9 बजे जब वह घास लेकर घर लौटी तो बेटी को घर के अंदर खून से लथपथ और अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा देखा।

टोडाभीम। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पाड़ला में शुक्रवार सुबह अपने घर पर खाना बना रही एक 20 वर्षीय युवती अंतिम मीना की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी । घटना के समय मृतका की मां मेवा बाई खेतों पर घास काटने गई थी। सुबह करीब 9 बजे जब वह घास लेकर घर लौटी तो बेटी को घर के अंदर खून से लथपथ और अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

घटना की गंभीरता को देख मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया। मृतका की मां मेवा बाई ने मामले में खेमचंद मीणा निवासी कोठीन को नामजद किया गया है। मृतका की मां ने मेवादेवी ने बताया कि दौसा जिले के बैजुपाड़ा थाना क्षेत्र के कोठीन गांव निवासी खेमचंद मीना से बेटी के रिश्ते की बात चल रही थी। लेकिन लड़के के पिता ने शादी से यह कह इनकार कर दिया कि मेरे लड़का कुछ कमाता नहीं है मैं इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता तो हमने भी शादी से इनकार कर दिया। आरोपी खेमचंद बेटी  पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। लगभग 20 दिन पूर्व भी बेटी को आरोपी ने महुवा में घेर लिया गया था। आए दिन आरोपी से बेटी को धमकियां मिल रही थीं। जिसके चलते शुक्रवार को मौका पाकर आरोपी ने बेटी की डाटा केबल से गला दबाकर एवं पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। 

पिता की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी
 मृतका के पिता मुथरया मीना की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतका अपनी मां मेवा बाई के साथ ही घर पर रहती थी। भाई और भाभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मृतका दौसा से बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही थी और उसका सपना था कि वह शिक्षक बनकर समाज की सेवा कर सके। घटना के बाद जहां एक ओर गांव में शोक की लहर है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है। घटना की गंभीरता को देख मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प