गैंगस्टर शिवराज सिंह सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन की रिमांड पर
घर से डिटेन कर साथियों के साथ किया गिरफ्तार
मंदिर की जमीन को लेकर मंदिर प्रबंधक को धमकाने का मामला ।
कोटा । मंदिर की अर्जुनपुरा में जमीन को लेकर बड़े महाप्रभुजी मंदिर के प्रबंधक को धमकाने के मामले में कैथूनीपोल पुलिस ने गैंगस्टर शिवराज सिंह सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया । पुलिस ने न्यायालय में पांच दिन का रिमांड मांगा था। एएसपी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि गैंगस्टर शिवराज सिंह, हरविंदर सिंह, अरविंद सिंह, रंजीत, जगवीर, महेंद्र पुरी, अनूप मेहरा और शिव पंवार को सोमवार को डिटेन कर पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया था। सभी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से तीन दिन का रिमांड मिला है। डिप्टी एसपी राजेश टेलर ने बताया कि रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी पूछताछ पूरी होने के बाद 9 मई को उन्हें दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।
महाप्रभु मंदिर के प्रबंधन को धमकाया था
अर्जुनपुरा और नया नोहरा की बेशकीमती जमीन के संबंध में गैंगस्टर शिवराज सिंह रविवार सुबह दस बजे अपने हथियारबंद साथियों के साथ पाटनपोल स्थित बड़े महाप्रभु मंदिर गया ।वहां बड़े महाप्रभु मंदिर प्रबंधक विनय बाबा गोस्वामी को करीब 4 घंटे तक धमकाया और अर्जुनपुरा की 13 और नया नोहरा की 52 बीघा जमीन के संबंध में जानकारी मांगी । वह इन जमीनों के एग्रीमेंट खुद के नाम करवाने के लिए धमका रहा था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसके घर से डिटेन कर साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।
दूसरी तरफ इस मामले में गैंगस्टर शिवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। शहर के एक बड़े बिल्डर राजवंशी पर शिवराज ने आरोप लगाया कि यह पूरा घटनाक्रम उसी के इशारे पर ही हो रहा है।
इनका कहना है
इस मामले में शिवराज द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं । मैं शिवराज और फरियादी विनय बाबा गोस्वामी को भी नहीं जानता हूं क अगर वह दोनों मुझे पहचानते हैं तो सभी आरोपों को स्वीकार करता हूं । मुझे कोई भी जानकारी नहीं है और क्या मैटर है यह भी जानकारी नहीं है । मैं कभी इन लोगों से भी नहीं मिला, मैं तो आगरा शादी में गया हुआ था।
-बिल्डर दीपक राजवंशी
इस मामले में पुजारी विनय बाबा गोस्वामी की रिपोर्ट पर गैंगस्टर शिवराज सिंह सहित अन्य के खिलाफ मंदिर माफी की जमीन को लेकर धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरियादी ने बताया कि अर्जुनपुरा इलाके में महाप्रभु जी के मंदिर की जमीन है, जो गैंगस्टर शिवराज सिंह अपने नाम करवाने के लिए धमका रहा है। आरोपी के खिलाफ 24 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
- डॉ. अमृता दुहन , एसपी कोटा शहर
Comment List