दो भाइयों पर पिकअप चढ़ाई, एक की मौत, दूसरा घायल
चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
छावनी पुलिया के पास फुटपाथ पर सो रहे थे।
कोटा । गुमानपुरा थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। छावनी पुलिया के पास शुक्रवार देर रात फुटपाथ पर सो रहे दो भाइयों पर एक पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी चालक आशु कुमावत निवासी हिंडोली जिला बूंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक्सीडेंट पुलिस थाने को जांच सौंप दी गई है।
पुलिस उप-अधीक्षक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात छावनी पुलिया के पास दो भाई वजीर मोहम्मद (46) पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी सकतपुरा कोटा एवं उसका भाई मोहम्मद अकबर(48) पुत्र मोहम्मद याकूब सूर्या होटल के सामने फुटपाथ पर सो रहे थे। रात करीब 1.30 बजे धानमंडी से बूंदी जा रही पिकअप के चालक ने लापरवाही से पिकअप को चलाकर फुटपाथ पर सो रहे दोनों भाइयों पर चढ़ा दी। जिससे एक भाई वजीर की मौत हो गई। घायल अकबर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

Comment List