अलर्ट: हैलो, मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं..., भारतीय डाक की फर्जी वेबसाइट से खातों में सेंध लगा रहे साइबर ठग

डाक विभाग ने सतर्क रहने के लिए जारी की एडवाइजरी।

अलर्ट: हैलो, मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं..., भारतीय डाक की फर्जी वेबसाइट से खातों में सेंध लगा रहे साइबर ठग

ऐसे में ठगी की आशंका होने पर उसने लिंक पर क्लिक नहीं किया। इससे वह नुकसान से बच गया।

कोटा। केस 1 - आदर्श नगर निवासी भगवान सिंह के पास कुछ दिनों पहले फोन पर भारतीय डाक के नाम से एक एसएमएस आया था। जिसमें बताया कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है, क्योंकि आपका पता गलत है। आपको एक लिंक भेजा है, अपने पते को अपडेट करने के लिए इस पर क्लिक करें। भगवान ने बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं मंगवाया था। ऐसे में ठगी की आशंका होने पर उसने लिंक पर क्लिक नहीं किया। इससे वह नुकसान से बच गया।

केस 2 - जयश्री विहार निवासी भूपेन्द्र भी गत दिनों ठगी का शिकार होने से बच गया। उसके पास फोन आया कि मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं, आपका घर का पता सही नहीं होने से पार्सल नहीं पहुंंच पा रहा है। इसलिए आपको एक लिंक भेज रहे हैं उस पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और बैंक विवरण देना होगा, फिर पार्सल घर पहुंंच जाएगा। उसने ठगी की आशंका के चलते फोन को तुरन्त काट दिया। 

हर दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें साइबर अपराधी अलग-अलग फर्जी वेबसाइट और डिजिटल पैतरों से लोगों के साथ ठगी करते हैं। साइबर ठग देशभर में हर दिन लाखों रूपए तक ही ठगी कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसी तरह कोटा में कई लोगों को भारतीय डाक के नाम से फर्जी एसएमएस और लिंक भेजकर ठगी का प्रयास करने के मामले सामने आए हैं। साइबर ठग लोगों के मोबाइल नंबर पर भारतीय डाक का फर्जी लिंक और ई-मेल भेजकर बैंक खातों में जमा पूंजी में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देशभर में भारतीय डाक के नाम से हो रहे ठगी के मामलों को लेकर अब डाक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें आमजन से भारतीय डाक से संबंधित जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। 

विभाग ने एडवाइजरी में यह दी सलाह
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के नाम से फर्जी एसएमएस और लिंक भेज कर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। इसलिए भारतीय पोस्ट की ओर से एडवाइजरी जारी कर बताया कि डाक या पार्सल की सूचना के लिए आप भारतीय डाक सेवा के अधिकृत नबर 18002666868 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास माल व डिलीवरी संख्या हैं तो आप भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं। एडवाइजरी में आमजन को सलाह दी हैं कि जब उन्हें संदेश मिलें तो वे सतर्क रहें क्योंकि वे ग्राहकों से कभी भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के लिए लिंक का उपयोग करने के लिए आग्रह नहीं करते हैं। 

Read More राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज एक्ट का प्रारूप तैयार, जल संरक्षण पर जोर

साइबर ठग इस तरह से बना रहे शिकार
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार साइबर ठग इंडिया पोस्ट के नाम से एक एसएमएस भेजेंगे। इस एसएमएस में वे कहेंगे कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है, क्योंकि आपका पता गलत है। वे आपको फर्जी मोबाइल नंबर एवं ईमेल द्वारा एक लिंक देंगे और कहेंगे कि अपने पते को अपडेट करने के लिए इस पर क्लिक करें। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जो भारतीय डाक की वेबसाइट की तरह दिखती है। इस वेबसाइट पर वे आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और बैंक विवरण मांगेंगे। यह आपसे साइबर भुगतान के लिए कहेंगे या फिर आपकी दी गई व्यक्तिगत जानकारी से बैंक खाते में सेंध लगाकर रकम उड़ा लेंगे।

Read More भांकरोटा अग्निकाण्ड प्रकरण : सहायता करने वालों को दस-दस हजार देकर किया सम्मानित

 डाक या पार्सल की सूचना के लिए आमजन भारतीय डाक सेवा के अधिकृत नबर 18002666868 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास माल व डिलीवरी संख्या हैं तो आप भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। विभाग किसी को पार्सल के लिए फोन नहीं करता है।
- मनीष चौरसिया, प्रधान डाकपाल, डाक विभाग कोटा

Read More जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तकनीकी पदों पर 30 साल से नहीं हुई भर्ती, 1309 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया अधरझूल

Post Comment

Comment List

Latest News

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे होगी री-रिलीज अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे होगी री-रिलीज
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म लम्हे के थिएटर्स में री-रिलीज होने की खबर शेयर की जिसपर उन्होंने लिखा...
एक महीने से परिवादी को धमका रहा था कांस्टेबल : एसीबी ने की कार्रवाई, कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलग-अलग मुद्दों पर सदन में उलझे मंत्री और विधायक, जीवाराम चौधरी और झाबर सिंह खर्रा के बीच नोकझोंक 
राजस्थान भूजल प्राधिकरण विधेयक फिर प्रवर समिति को भेजा, कन्हैया लाल चौधरी ने सदन में दिया जवाब
विद्युत विभाग की कार्रवाई : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा 4 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना
स्टेडियम में प्रत्येक रन पर लगेगा एक पेड़, अंग दान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख खिलाड़ी करेंगे अपील
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर जताई खुशी, कहा- उनकी उपलब्धियों पर पूरी मानवता को गौरव