अलर्ट: हैलो, मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं..., भारतीय डाक की फर्जी वेबसाइट से खातों में सेंध लगा रहे साइबर ठग

डाक विभाग ने सतर्क रहने के लिए जारी की एडवाइजरी।

अलर्ट: हैलो, मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं..., भारतीय डाक की फर्जी वेबसाइट से खातों में सेंध लगा रहे साइबर ठग

ऐसे में ठगी की आशंका होने पर उसने लिंक पर क्लिक नहीं किया। इससे वह नुकसान से बच गया।

कोटा। केस 1 - आदर्श नगर निवासी भगवान सिंह के पास कुछ दिनों पहले फोन पर भारतीय डाक के नाम से एक एसएमएस आया था। जिसमें बताया कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है, क्योंकि आपका पता गलत है। आपको एक लिंक भेजा है, अपने पते को अपडेट करने के लिए इस पर क्लिक करें। भगवान ने बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं मंगवाया था। ऐसे में ठगी की आशंका होने पर उसने लिंक पर क्लिक नहीं किया। इससे वह नुकसान से बच गया।

केस 2 - जयश्री विहार निवासी भूपेन्द्र भी गत दिनों ठगी का शिकार होने से बच गया। उसके पास फोन आया कि मैं डाक विभाग से बोल रहा हूं, आपका घर का पता सही नहीं होने से पार्सल नहीं पहुंंच पा रहा है। इसलिए आपको एक लिंक भेज रहे हैं उस पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और बैंक विवरण देना होगा, फिर पार्सल घर पहुंंच जाएगा। उसने ठगी की आशंका के चलते फोन को तुरन्त काट दिया। 

हर दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें साइबर अपराधी अलग-अलग फर्जी वेबसाइट और डिजिटल पैतरों से लोगों के साथ ठगी करते हैं। साइबर ठग देशभर में हर दिन लाखों रूपए तक ही ठगी कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसी तरह कोटा में कई लोगों को भारतीय डाक के नाम से फर्जी एसएमएस और लिंक भेजकर ठगी का प्रयास करने के मामले सामने आए हैं। साइबर ठग लोगों के मोबाइल नंबर पर भारतीय डाक का फर्जी लिंक और ई-मेल भेजकर बैंक खातों में जमा पूंजी में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देशभर में भारतीय डाक के नाम से हो रहे ठगी के मामलों को लेकर अब डाक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें आमजन से भारतीय डाक से संबंधित जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। 

विभाग ने एडवाइजरी में यह दी सलाह
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के नाम से फर्जी एसएमएस और लिंक भेज कर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। इसलिए भारतीय पोस्ट की ओर से एडवाइजरी जारी कर बताया कि डाक या पार्सल की सूचना के लिए आप भारतीय डाक सेवा के अधिकृत नबर 18002666868 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास माल व डिलीवरी संख्या हैं तो आप भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं। एडवाइजरी में आमजन को सलाह दी हैं कि जब उन्हें संदेश मिलें तो वे सतर्क रहें क्योंकि वे ग्राहकों से कभी भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के लिए लिंक का उपयोग करने के लिए आग्रह नहीं करते हैं। 

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

साइबर ठग इस तरह से बना रहे शिकार
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार साइबर ठग इंडिया पोस्ट के नाम से एक एसएमएस भेजेंगे। इस एसएमएस में वे कहेंगे कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया है, क्योंकि आपका पता गलत है। वे आपको फर्जी मोबाइल नंबर एवं ईमेल द्वारा एक लिंक देंगे और कहेंगे कि अपने पते को अपडेट करने के लिए इस पर क्लिक करें। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जो भारतीय डाक की वेबसाइट की तरह दिखती है। इस वेबसाइट पर वे आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और बैंक विवरण मांगेंगे। यह आपसे साइबर भुगतान के लिए कहेंगे या फिर आपकी दी गई व्यक्तिगत जानकारी से बैंक खाते में सेंध लगाकर रकम उड़ा लेंगे।

Read More आदिवासी इलाकों में जानबूझकर उपेक्षित व्यवहार कर रही सरकार : गहलोत

 डाक या पार्सल की सूचना के लिए आमजन भारतीय डाक सेवा के अधिकृत नबर 18002666868 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास माल व डिलीवरी संख्या हैं तो आप भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। विभाग किसी को पार्सल के लिए फोन नहीं करता है।
- मनीष चौरसिया, प्रधान डाकपाल, डाक विभाग कोटा

Read More पैलेस ऑन व्हील्स पर 9वां टूर आज पहुंचा जयपुर : पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत, छह देशों से आए मेहमान

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत