एलन कोचिंग छात्र ने फिर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, बहन को किया था मैसेज
हर माह तीन से ज्यादा विद्यार्थियों की हो रही मौत
अब तक 13 कोचिंग छात्रों ने मौत को लगाया गले, नौ एलन कोचिंग विद्यार्थियों ने की खुदकुशी।
कोटा। कोटा कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनवरी से अप्रैल के चार माह में ही 14 कोचिंग विद्यार्थी अपनी ईहलीला समाप्त कर चुके हैं। इनमें से अकेले एलन कोचिंग के नौ छात्र शामिल हैं। प्रतिमाह तीन से ज्यादा कोचिंग छात्र यहां आत्महत्या कर रहे हैं। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को फिर एलन कोचिंग संस्थान के एक कोचिंग छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन इसमें आत्महत्या का कारण नहीं है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि सुबह छह बजे सूचना मिली कि छपरा (बिहार) निवासी छात्र कोटा के सुमेरु हॉस्टल कुन्हाड़ी में रहता था और एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र एक साल से अकेला कोटा में रह रहा था। छात्र के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा नाम व परिवार का नाम प्रसारित नहीं किया जाए ।
बहन को मैसेज किया
पुलिस ने बताया कि छात्र का अगले हफ्ते में एग्जाम होने वाला था, एग्जाम के बाद वह अपने घर जाने वाला था। आत्महत्या से पहले उसने अच्छी प्रकार से अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और हंसी- मजाक करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। बताया जा रहा है कि उसने फांसी खाने से पूूर्व अपनी बहन को वाट्सएप पर मैसेज किया था। बहन ने होस्टल संचालक को बताया तो वह उसके कमरे में गया और आवाज दी । उसने गेट नहीं खोला था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रौशनदान से देखा तो छात्र पंखे से फंदा लगाकर लटक रहा था। पुलिस ने गेट को तोड़कर उसे फंदे से उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इनका कहना है
इस मामले में जब एलन कोचिंग के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया,उन्हें वाट्सएप पर मैसेज भी दिया । लेकिन कोई जबाव नहीं दिया। इधर नीतेश शर्मा ने फोन रिसीव किया लेकिन प्रमोद मेवाडा से बात करो कहकर कोई पक्ष नहीं दिया। दोनों को वाट्सएप मैसेज भी दिया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
प्रतिमाह तीन से ज्यादा विद्यार्थियों की मौत
कोचिंग नगरी में प्रतिमाह तीन से ज्यादा छात्र दम तोड़ रहे हैं। जनवरी से अप्रेल के साढे तीन माह में 14 स्टूडेंट की मौत हो गई इनमें से नौ स्टूडेंट अकेले एलन कोचिंग संस्थान के हैं।
Comment List