एक और नीट छात्र ने की आत्महत्या : झाड़ियों में मिला शव, हर माह चार कोचिंग स्टूडेंट की हो रही मृत्यु

जनवरी से अब तक 14 की मौत 

एक और नीट छात्र ने की आत्महत्या : झाड़ियों में मिला शव, हर माह चार कोचिंग स्टूडेंट की हो रही मृत्यु

पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि बैंच मार्क सिटी के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति पड़ा है।

कोटा। कोटा कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में एक कोचिंग छात्र का शव पड़ा मिला। पुलिस को उसके पास एक मोबाइल और बैग मिला था। छात्र के मोबाइल पर आए फोन से उसकी पहचान रोशन शर्मा पुत्र रणजीत शर्मा निवासी तुगलकाबाद दिल्ली के रूप में हुई। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार सवेरे पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। 

 पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि बैंच मार्क सिटी के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति पड़ा है। पुलिस को उसके पास एक मोबाइल मिला था। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे थे तभी उसके मोबाइल पर उसके परिजनों का फोन आया। उसकी पहचान रोशन शर्मा पुत्र रणजीत शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में की गई। संभवत: उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। रोशन को एमबीएस में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

तीन साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था
 पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज व हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि रोशन पिछले तीन साल से रह रहा था और नया नौहरा के पास एक हॉस्टल में रहता था। परिजनों की उससे बुधवार रात को फोन पर बातचीत हुई तो उसने कोटा से जाने से इंकार किया था और बोला था कि ना घर आऊंगा और ना परीक्षा दूंगा। 22 अप्रैल को उसे लेने परिजन आए थे तो वह हॉस्टल से निकल गया और उनसे भी नहीं मिला था।

मैं नहीं आऊंगा और न परीक्षा दूंगा
छोटी बहन जानकी ने बताया कि उसका भाई रोशन पढ़ने में होशियार था। 22 अप्रैल को भी जब उसे लेने कोटा आए थे तो वह हॉस्टल में नहीं मिला था। वह परिजनों से मिलने भी नहीं आया। इसके बाद परिजन ही हॉस्टल को खाली कर दिल्ली आ गए थे। बुधवार शाम को फोन किया तो उसे दिल्ली आने के लिए पापा ने कहा था। लेकिन उसने इंकार किया और बोला था मै नहीं आऊंगा और ना परीक्षा दूंगा। इसके बाद उससे बात करने का प्रयास किया तो उसने फोन काट दिया था। 

Read More इथेनॉल फैक्ट्री आंदोलन मामला : आंदोलन में बाहरी लोगो ने आकर माहौल बिगाड़ा, फैक्ट्री को पूर्व सरकार ने ही दी थी मंजूरी

हर माह चार स्टूडेंट को खा रही मौत
कोचिंग नगरी में हर माह चार स्टूडेंट की मौत हो रही है। इनमें  सर्वाधिक मामले आत्हत्या के हैं। जनवरी से लेकर 24 अप्रैल तक ही 14 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष भी 24 कोचिंग स्टूडेंट की मौत के मामले सामने आए थे। 

Read More एसीबी की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल 50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के बदले की राशि मांग

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद