एक और नीट छात्र ने की आत्महत्या : झाड़ियों में मिला शव, हर माह चार कोचिंग स्टूडेंट की हो रही मृत्यु
जनवरी से अब तक 14 की मौत
पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि बैंच मार्क सिटी के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति पड़ा है।
कोटा। कोटा कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में एक कोचिंग छात्र का शव पड़ा मिला। पुलिस को उसके पास एक मोबाइल और बैग मिला था। छात्र के मोबाइल पर आए फोन से उसकी पहचान रोशन शर्मा पुत्र रणजीत शर्मा निवासी तुगलकाबाद दिल्ली के रूप में हुई। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार सवेरे पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि बैंच मार्क सिटी के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति पड़ा है। पुलिस को उसके पास एक मोबाइल मिला था। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे थे तभी उसके मोबाइल पर उसके परिजनों का फोन आया। उसकी पहचान रोशन शर्मा पुत्र रणजीत शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में की गई। संभवत: उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। रोशन को एमबीएस में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था
पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज व हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि रोशन पिछले तीन साल से रह रहा था और नया नौहरा के पास एक हॉस्टल में रहता था। परिजनों की उससे बुधवार रात को फोन पर बातचीत हुई तो उसने कोटा से जाने से इंकार किया था और बोला था कि ना घर आऊंगा और ना परीक्षा दूंगा। 22 अप्रैल को उसे लेने परिजन आए थे तो वह हॉस्टल से निकल गया और उनसे भी नहीं मिला था।
मैं नहीं आऊंगा और न परीक्षा दूंगा
छोटी बहन जानकी ने बताया कि उसका भाई रोशन पढ़ने में होशियार था। 22 अप्रैल को भी जब उसे लेने कोटा आए थे तो वह हॉस्टल में नहीं मिला था। वह परिजनों से मिलने भी नहीं आया। इसके बाद परिजन ही हॉस्टल को खाली कर दिल्ली आ गए थे। बुधवार शाम को फोन किया तो उसे दिल्ली आने के लिए पापा ने कहा था। लेकिन उसने इंकार किया और बोला था मै नहीं आऊंगा और ना परीक्षा दूंगा। इसके बाद उससे बात करने का प्रयास किया तो उसने फोन काट दिया था।
हर माह चार स्टूडेंट को खा रही मौत
कोचिंग नगरी में हर माह चार स्टूडेंट की मौत हो रही है। इनमें सर्वाधिक मामले आत्हत्या के हैं। जनवरी से लेकर 24 अप्रैल तक ही 14 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष भी 24 कोचिंग स्टूडेंट की मौत के मामले सामने आए थे।

Comment List