चार्जिंग पॉइंट ने रोका कोटा में ई बसों का करंट, बस स्टॉप का 30 फीसदी ही हुआ काम

अब अगले साल ही बसों के आने की है संभावना

 चार्जिंग पॉइंट ने रोका कोटा में ई बसों का करंट, बस स्टॉप का 30 फीसदी ही हुआ काम

ई बसों के संचालन के लिए 20 मार्ग तय किए गए हैं।

कोटा। प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत कोटा में वैसे तो 100 ई बसें आनी है। लेकिन यहां अभी तक बस स्टॉप बनने और वहां बसों के चार्जिंग पॉइंट  बनने का काम ही पूरा नहीं हुआ है। बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनें तो ई बसें कोटा आएंगी। अब इन बसों के अगले साल तक ही आने की संभावना है। ई बसों के लिए सुभाष नगर में बस स्टॉप का निर्माण कार्य किया जा रहा है। करीब 30 हजार वर्ग मीटर जगह पर बस स्टॉप बनाने का काम रूडसिको द्वारा शुरु तो कर दिया है। उसमें अभी तक मात्र 30 फीसदी ही काम हो सका है। जिसमें चार दीवारी, नाली, पानी की टंकी व प्लेटफार्म के साथ ही जीएसएस के लिए स्ट्रक्चर तैयार करने का काम किया जा रहा है। बसों के लिए सबसे आवश्यक चार्जिंग पॉइंट का बनना है वही अभी तक नहीं बने है। जिससे इस साल के अंत तक पहले चरण में करीब आधी 40 से 50 ई बसें आने की संभावना थी। लेकिन अभी तक बस स्टॉप पर एक भी चार्जिंग पाइंट नहीं बना है। जिससे बसों के आने के बाद उनके खड़े रहने से बेकार होने की संभावना है। इस कारण से प्रशासन द्वारा अभी तक बसों को नहीं मंगवाया गया है।  नगर निगम अधिकारिक सूत्रों के अनुसार ई बसों की खरीद केन्द्र सरकार के स्तर पर कर ली गई है। सरकार की ओर से बसें भेजने की तैयारी है लेकिन जब तक बस स्टॉप व बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट नहीं बनेंगे तब तक बसों को लाने का कोई फायदा नहीं है। निगम अधिकारियों का कहना है कि पहले संभावना थी कि दीपावली के बाद या इस साल के अंत तक करीब 40 बसें कोटा आ सकती है। लेकिन अब संभावना है कि वे अगले साल जनवरी या फरवरी तक ही आ पाएंगी। 

20 मार्ग तय
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार ई बसों के संचालन के लिए 20 मार्ग तय किए गए हैं। उन मार्गों के संबंध में गत दिनों कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें बसों के संचालन से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी शाििमल थे। उसके बाद मार्ग से संबंधित अलग-अलग विभागों से कुछ आपत्ती प्राप्त हुई है। उनका निस्तारण किया जा रहा है। उसके बाद ही उन मार्ग को अंतिम रूप दिया जाएगा।  निगम सूत्रों का कहना है कि ई बसों के संचालन के  लिए परिवहन विभाग से परमिट की आवश्यकता भी नहीं होगी। इस संबंध में परिवहन विभाग से मार्ग की स्वीकृति लेना आवश्यक है। 

मई 2026 तक होना है काम पूरा
इधर रूडसिको के सहायक अभियंता रूचिर विजय का कहना है कि बस स्टॉप का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वैसे कार्यादेश में इसका काम पूरा होने की तिथि मई 2026 तक है। लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि उससे पहले ही काम किया जा सके। हालांकि अभी तक 30 फीसदी काम हो चुका है। सिविल काम के साथ ही इलेक्ट्रिक काम को भी तेजी से किया जाएगा। बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे। जिससे बसों को चार्ज किया जा सकेगा। 

केडीए सीमा तक होगा बसों का संचालन
निगम अधिकारियों का कहना है कि ई बसों के संचालन के जो 20 मार्ग तक किए गए हैं वे सभी कोटा विकास प्राधिकरण(केडीए) में शामिल किए गए एरिया को देखते हुए किए गए हैं। शहरी सीमा के अलावा केडीए में शामिल किए गए लाड़पुरा व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों तक इन बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। 

Read More दिल्ली से जयपुर आई युवती ने की आत्महत्या : कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं, जानें पूरा मामला

ई बसें आएं तो मिले प्रदूषण से मुक्ति
वर्तमान में बढ़ रहे प्रदूषण से राहत के लिए अधिकतर ई वाहनों का उपयोग होने लगा है। कोटा में दो पहिया से लेकर आॅटो तक इलेक्ट्रिक में कंवर्ट हो गए हैं। ऐसे में बसें भी इलेक्ट्रिक आ  जाएंगी तो शहर में वायु व ध्वनि प्रदूषण के साथ ही नगरीय परिवहन में भी आमजन को सुविधा होगी। 
- अनिल जैन, जवाहर नगर 

Read More तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल : टीकाराम जूली कर रहे झूठ की राजनीति, बैरवा ने कहा- हमारी सरकार ने खेतों के लिए उठाए कदम

देश के अधिकतर बड़े शहरों में ई बसों का संचालन काफी समय से हो रहा है। कोटा में भी ई बसें आने की सुन तो रहे हैं लेकिन अभी तक नहीं आई है। ई बसें आने से जहां शहर के सभी मार्गों पर लोगों को सस्ती व सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी वहीं प्रदूशण भी कम होगा। 
- अजहर खान, बजरंग नगर 

Read More मिस उर्वशी सीजन-4 के जयपुर ऑडिशन में उभरी नई प्रतिभाए : द गेटवे टू बॉलीवुड थीम ने दी बॉलीवुड में काम करने की सीधी राह, गर्ल्स ने रैंप पर बिखेरा अपना जलवा 

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत