नव निर्मित सड़क और नाले में आई दरारें

जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह

नव निर्मित सड़क और नाले में आई दरारें

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया गया है और यह सीसी रोड ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।

सातलखेड़ी। आमजन की आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के चलते सड़क और पुलिया निर्माण में क्वालिटी का काम नहीं हो पा रहा। पारसा माता चौराहे से सुकेत मार्ग की सड़क का बहुत दिनों के बाद निर्माण हुआ लेकिन गांव के इलाके में जो सीसी रोड बनाया गया, जिसमें जगह-जगह दरारें आ गई हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में आगे जाके परेशान होना पड़ सकता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया गया है और यह सीसी रोड ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। बरसों के बाद उनकी तमन्ना पूरी हो रही थी लेकिन घटिया निर्माण को लेकर उनकी खुशी पर पानी फिरने वाला है। यदि समय रहते ठेकेदार से उसका सही सुधार नहीं कराया गया तो बारिश के बाद सड़क के हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं।

नव निर्मित नाले में आई दरारें
पारसा माता चौराहे से सुकेत तक बनाई जा रही नवनिर्मित सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। एक ओर जहां सड़क का कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है। उससे पहले ही नालों में दरारें आने लगी हैं। आपको बता दे कि कम गुणवत्ता वाली सामग्री मिला कर बनाए गए थे नाले जो अब नजर आने लगे है, नाले की दरारें अब विकराल रूप लेने लगी हैं वही बीती हुई 19 अक्टूबर को नाले में आई हुई दरारों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता वही दूसरी ओर विभाग के अधिकारी व संवेदक अपनी नाकामी पर लीपापोती करने में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2023 को सुकेत रोड के लिए केंद्र सरकार फंड से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अनुशंसा पर 23.98 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें पारसा माता चौराहा से सुकेत तक 6.60 किमी सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत की गई थी। स्वीकृति के बाद अगस्त 2023 में ही वर्क आॅडर जारी कर सितम्बर 2023 से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। वही 6 माह में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया। जबकि वर्तमान स्थिति देखी जाए तो सड़क निर्माण कार्य को चलते हुए एक वर्ष से ऊपर का समय हो चुका है। बावजूद इसके अभी भी कई जगहों कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों की पीड़ा
भाजपा सुकेत मंडल महामंत्री राकेश वर्मा का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के बारे में अवगत करवाया है कि सड़क व नाले में जगह जगह दरारें आई है तो इस संदर्भ में सांसद ओम बिरला व सम्बंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देकर उचित कार्य करने के बारे में कही जाएगी। 

ललित सिसोदिया का कहना है कि सड़कों पर जगह जगह दरारें आ गई है, जबकि सड़क का कार्य अभी तक पूरा भी नहीं हुआ है। 

Read More चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना : 10 लाख चुरा ले गए बदमाश, कटर से मशीन को काटकर निकाली राशि

अजय वाडिया ने बताया कि सातलखेड़ी में सड़क के एक तरफ के नाले में ढकान नहीं किया गया जिसके कारण एक बुजुर्ग के नाले में गिरने से पैर टूट गया है और नाले में ढकान नहीं होने से नाले में गंदगी का जमावड़ा लग गया है।

Read More मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक

इनका कहना है 
जहां जहां पर भी सड़क पर दरारें आई है वहां पर रिपेयरिंग करवा दी जाएगी। 
- श्याम बिहारी मालव, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी 

Read More तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर : 3 युवकों की मौत, एक उछलकर 30 फुट गहरी खाई में गिरा

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका में तूफान और बवंडर :  28 लोगों की मौत, लगभग 13 करोड़ लोगों को खतरा अमेरिका में तूफान और बवंडर : 28 लोगों की मौत, लगभग 13 करोड़ लोगों को खतरा
अमेरिका में हाल ही में आए तूफान और बवंडर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है
शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया का खतरा हो सकता है हार्ट फेल्योर, हीमोग्लोबिन का स्तर गिर जाता है और ऑक्सीजन आपूर्ति होती है प्रभावित
हरमनप्रीत-सविता को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड, हॉकी इंडिया ने 1975 वर्ल्ड कप विजेता टीम को भी किया सम्मानित
हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, गेंदबाजों का कमाल : दिल्ली का दिल तोड़ मुम्बई इंडियंस दूसरी बार बनी डब्ल्यूपीए चैंपियन, लगातार तीसरा फाइनल खेलकर भी खिताब से दूर रह गई दिल्ली
पंजाब में आप सरकार के 3 साल पूरे : केजरीवाल और भगवंत मान ने दरबार साहिब में टेका माथा, कहा- नशों को खत्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुकाम तक पहुंचाएंगें
सेकंड की चूक नहीं, पंक्चुअलिटी की पटरियों पर दौड़ती जयपुर मेट्रो, 202 फेरे लगाती है 4 ट्रेने
पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रेल को होगा जारी, करीब साढे 10 लाख छात्रों ने दी परीक्षा