6 माह से बंद पड़ी सीटी स्कैन अभी तक नहीं हुई शुरू

कंपनी को टेंडर देकर वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद भी बैठे इंतजार में

6 माह से बंद पड़ी सीटी स्कैन अभी तक नहीं हुई शुरू

फरवरी माह में सीटी स्कैन के संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा निविदा प्रक्रिया शुरू की गई थी।

कोटा। कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में कई महीनों से बंद पड़ी सीटी स्कैन की सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। जिसके कारण रोजाना सैंकडों मरीजों को एमबीएस अस्पताल की जगह निजी लैबों या नवीन चिकित्सालय में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। करीब 6 महीने से बंद पड़ी सीटी स्कैन को अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। हालांकि नवंबर माह में जिला प्रशासन के दखल के बाद कंपनी की ओर से सेवाएं कुछ समय के लिए फिर से चालू कर दी गई थी लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से भुगतान ना होने पर कंपनी ने अपना काम वापस बंद कर दिया था। जिसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद कंपनी ने साइट देखकर होली के बाद कार्य शुरू करने को कहा था जो अभी तक नहीं हुआ है।

होली के बाद शुरू करनी थी, अभी तक मशीन भी नहीं पहुंची
फरवरी माह में सीटी स्कैन के संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा निविदा प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें प्रशासन द्वारा कंपनी से रेट तय करके टेंडर दे दिया था। जिसके बाद कंपनी की ओर से साइट चैक करने के पश्चात क्लियरेंस ले लिया गया था। हालांकि कंपनी द्वारा लेबर और स्टॉफ पूरा होने के बाद काम होली के पश्चात अपना काम शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन कंपनी की ओर से मशीन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पूरी प्रक्रिया होने के बादवजूद सीटी स्कैन की जांच शुरू नहीं हो सकी है।

अक्टूबर से बंद है सीटी स्कैन
एमबीएस अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन मशीन अक्टूबर से बंद है। दरअसल अस्पताल प्रशासन की ओर से कंपनी को पिछले एक साल का भुगतान नहीं किए जाने और नए टेंउर जारी नहीं होने के चलते काम बंद कर दिया था। करीब एक माह तक जांच बंद रहने के बाद जिला प्रशासन के दखल से कंपनी द्वारा फिर से जांच शुरू कर दी गई थी लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से भुगतान नहीं होने के चलते कंपनी ने अपने सामान समेट जांच पूरी तरह बंद कर दी थी। जिसके बाद आचार संहिता के कारण अस्पताल प्रशासन नई निविदा प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका। वहीं सरकार बनने के बाद जनवरी माह में होने वाली प्रक्रिया भी वित्त विभाग की रोक के कारण शुरू नहीं हो सकी। वहीं रोक हटने के बाद प्रक्रिया तो शुरू होकर पूरी होने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो पाई है। 

पिछले 6 माह से लोगों को काटना पड़ रहा 11 किमी का चक्कर
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की सीटी स्कैन बंद होने के कारण मरीजों को एमबीएस अस्पताल से नवीन चिकित्सालय तक 11 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मरीजों को नवीन चिकित्सालय में भी जांच के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है साथ ही जांच लेने के लिए भी अगले दिन तक इंतजार करना पड़ता है।

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

लोगों का कहना है
एमबीएस में बंद पड़ी सीटी स्कैन की वजह से मरीजों को बार बार यहां से वहां जाना पड़ रहा है। पहले एमबीएस में दिखाओ फिर सीटी स्कैन कराने मेडिकल कॉलेज जाओ फिर एमबीएस में वापस दिखाने आना पड़ रहा है। 
- मुकेश मेहता, दादाबाड़ी

Read More विद्याधर नगर किशन बाग में निगम की कार्रवाई : 2 अवैध डेयरियां सील, सड़कों पर घूम रहे 41 गौवंश का रेस्क्यू 

मेरे भाई का सीटी स्कैन कराना था जिसके लिए उसे एमबीएस से नवीन चिकिसालय लाना पड़ा। ऐसे में आपातकालीन समय में जांच नहीं होने पर समय पर इलाज शुरू होने में परेशानी होती है। प्रशासन को चाहिए कि वो तुरंत समाधान करे नहीं तो वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करे।
- देवेंद्र प्रजापति, थेकड़ा

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

इनका कहना है
निविदा प्रक्रिया पूरी करके कंपनी को वर्क आॅर्डर जारी कर दिए गए हैं। जहां होली के बाद से मशीन का संचालन शुरू करना था। लेकिन कंपनी द्वारा अपने स्तर पर मशीन और लेबर को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण देरी हो रही है। जांच जल्द शुरू करवाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
- धर्मराज मीणा, अधीक्षक, एमबीएस अस्पताल

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प