कोटा में बड़े उद्योग लगेंगे तभी होगा विकास और चल पाएगा एयरपोर्ट : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा बड़े उद्योग लाने के किए जा रहे प्रयास

कोटा में बड़े उद्योग लगेंगे तभी होगा विकास और चल पाएगा एयरपोर्ट : ओम बिरला

औद्योगिक नगरी कोटा पहले शिक्षा नगरी और अब पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही है

कोटा। औद्योगिक नगरी कोटा पहले शिक्षा नगरी और अब पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों के साथ ही यहां एयरपोर्ट बनने की राह भी आसान हो गई है। लेकिन एयरपोर्ट तभी चल पाएगा जब यहां बड़े उद्योग लगेंगे। उद्योग स्थापित होंगे तो एयरपोर्ट ट्रैफिक मिलेगा और साथ में कोटा का विकास भी हो सकेगा। इस मामले को लेकर रविवार को कोटा प्रवास पर आए लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से नवज्योति ने बातचीत की।

प्रस्तुत हैं उसके अंश:-
सवाल - कोटा में एयरपोर्ट तो बन रहा है  लेकिन  इसके लिए यात्री भार कहां से आएगा
जवाब - कोटा में बिना एयरपोर्ट के कोई बड़ी इंडस्ट्री लगाने को तैयार नहीं है। ऐसे में पहले एयरपोर्ट बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
सवाल - कोटा में कोई बड़ी इंडस्ट्री लगाने की योजना है क्या
जवाब - कोटा में बड़ी इंडस्ट्रीे लगाने के लिए बड़े उद्योग समूहों से बातचीत की जा रही है। सभी का कहना है कि बिना एयरपोर्ट के यहां इंडस्ट्री लगाना संभव नहीं है।
सवाल - कौन सी इंडस्ट्री और कब तक लगाने की योजना है
जवाब - इस संबंध में उच्च स्तर पर कई उद्योग समूहों से बातचीत की जा रही है। जो भी फाइनल होगी उस बारे में जानकारी दे दी जाएगी
सवाल - कोटा में किस तरह की इंडस्ट्री की आवश्कता है
जवाब - कोटा में ऐसी इंडस्ट्री की आवश्यकता है जिसमें अधिक से अधिक युवाओं व बेरोजगराों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। वैसे राइजिंग राजस्थान के तहत जो एमओयू हुए हैं उनमें भी  हर तरह के नए उद्योग लगेंगे। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। 
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा में दिल्ली से मुम्बई तक की रेल कनेक्टिविटी बेहतर है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे बनने से  रोड कनेक्टिविटी भी बेहतर हो गई है। एयरपोर्ट बनने से एयर कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी तो यहां हर तरह के साधन संसाधन हो जाएंगे।  ऐसे में यहां तैयार होने वाले उत्पादों को किसी भी बड़े शहर में पहुंचाना आसान रहेगा। इससे कोटा का आर्थिक विकास भी होगा।  

एयर साइड के निर्माण का टेंडर भी जारी
केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कोटा के शम्भूपुरा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने की राह आसान हुई है। औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही हाल ही में इसके पहले फेज एयर साइड के निर्माण का टेंडर भी जारी हो गया है। 467.67 करोड़ के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा होने में तीन माह का समय लगेगा। जिसके बाद इसी साल मई में इसका निर्माण कार्य शुरु होने और दिसम्बर 2027 तक यह काम पूरा होने का अनुमान है। जिसके बाद यहां से विमान उड़ान भरने लगेंगे। 

उद्योग से ही चलेगा एयरपोर्ट
कोटा में एयरपोर्ट बनने के बाद इसके नियमित संचालन के लिए पर्याप्त यात्री भार की भी आवश्यकता होगी। यह यात्री भार सिर्फ कोचिंग के भरोसे पूरा नहीं हो सकता। वर्तमान में कोटा में कोचिंग की स्थिति ठीक नहीं है।  केवल कोचिंग के भरोसे यात्री भार पूरा नहीं किया जा सकेगा। नियमित हवाई उड़ान और देशी विदेशी पर्यटकों को लाने-ले जाने के लिए यहां बड़े उद्योग व इंडस्ट्रीज लगाने की आवश्यकता है। जिससे बड़े उद्योग समूह व घराने यहां आ सकेंगे।

Read More दस दिन से खुला पड़ा गड्ढा हादसों को दे रहा न्यौता, आवागमन में हो रही परेशानी

Post Comment

Comment List

Latest News

मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
पिछले एक साल से कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रहा था।
उत्तर प्रदेश में कार और डंपर की भीषण टक्कर : सेना के जवान सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत, एक ही परिवार के सदस्य थे सभी 
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का हर तीसरा पद खाली : 6.68 लाख मुकदमों को न्याय का इंतजार, जजों के खाली पद चिंता का विषय
2025 में 4 सूर्य और चंद्र ग्रहण : सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकेगा चंद्रमा, भारत में नहीं दिखेगा
तिरूपति प्रसादम मामला : सीबीआई ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अदालत में पेश 
फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ की शूटिंग शुरू, दिनेश लाल यादव निरहुआ निभाएंगे मुख्य भूमिका
रेनवाल - चौमूं सड़क मार्ग पर हादसा, दो कारों की भिडंत में मां और दो बेटियों की मौत, कार से धार्मिक यात्रा पर जा रहा था परिवार