रेनवाल - चौमूं सड़क मार्ग पर हादसा, दो कारों की भिडंत में मां और दो बेटियों की मौत, कार से धार्मिक यात्रा पर जा रहा था परिवार
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम
घायलों को एम्बुलेंस से चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल-चौमूं सड़क मार्ग पर तड़के दो कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार मां समेत उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। घायलों को रेनवाल पुलिस ने ग्रामीणों एवं ईंट भट्टों में कार्य कर रहे मजदूरों की मदद से चौमूं और रेनवाल के अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार बाबूलाल यादव अपने परिवार को लेकर कार से धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे।
तभी रेनवाल चौमूं रोड़ पर हरसोली मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार यमुना उम्र 48 वर्ष और उसकी बेटी शिमला उम्र 26 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाबूलाल, बेटा सुनील, बेटी लक्ष्मी व राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उपचार के दौरान बेटी लक्ष्मी उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई। बाबूलाल और सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद दूसरी कार का चालक मौके से फरार हो गया।
Comment List