संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने किया पदभार ग्रहण
क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत व सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को सही ढंग से लागू करना प्राथमिकता
नवनियुक्त संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाना रहेगा । साथ ही आमजन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके इसके प्रयास किए जाएंगे।
कोटा। नवनियुक्त संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने बुधवार सुबह पदभार ग्रहण किया। उनका जिला कलेक्टर समेत कई अधिकारियों ने स्वागत किया। सीएडी स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाना रहेगा । साथ ही आमजन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा। जिससे वहां आने वाले हर व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि वर्तमान में नहरें बंद है जिनके सितंबर में चालू होने की संभावना है ।ऐसे में बंद नहरों के दौरान जो भी काम करवाए जाने हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। जैसे क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत साफ सफाई समेत अन्य कार्य करवाए जाएंगे ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह करीब 15 साल पहले कोटा में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं । उस समय के कोटा और वर्तमान कोटा में काफी बदलाव आया है । कोटा में जिस तेजी से और जिस तरह का विकास हुआ है उससे शहर की सूरत ही बदल गई है।उन्होंने कहा कि शहर में जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें समय पर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा । गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त का पद कोटा में पिछले 6 माह से रिक्त चल रहा था । तत्कालीन संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद से इस पद पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ही कार्यवाहक आयुक्त का कार्य कर रहे थे। पूर्व में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव काफी समय तक कार्यवाहक संभागीय आयुक्त रहे । उसके बाद वर्तमान में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह के पास संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज था । अब नवनियुक्त संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद राजपाल सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा ।
संभागीय आयुक्त के पदभार ग्रहण करने पर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह समेत कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर परिचय भी प्राप्त किया ।करीब 6 महीने बाद कोटा को संभागीय आयुक्त मिला है ।सांगोद विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कई बार पत्र लिखकर संभागीय आयुक्त लगाने की मांग की थी।

Comment List