शहर में आसानी से मिल रहे मादक पदार्थ, बढ़ रही नशेड़ियों की संख्या

नारकोटिंक्स नाकाम

शहर में आसानी से मिल रहे मादक पदार्थ, बढ़ रही नशेड़ियों की संख्या

पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की नशे के खिलाफ कार्रवाई नाकाफी।

कोटा। शहर में नशे का कारोबार इतनी तेजी से फेल रहा है कि अब यह नशा करने वालों को आसानी से मिलने लगा है। जिससे नशेड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं नशेड़ी पहले जहां घरों से पानी के मीटर व छोटी-छोटी चोरियां कर रहे थे। वहीं अब ये सरकारी सम्पत्तियों की चोरी कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। नशे का कारोबार करने वालों और नशा करने वालों पर पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। शहर में सुनसान इलाका हो या अंधेरी जगह। पार्क का कोना हो या खाली पड़े मकान। झाड़ झंकार हो या थोड़ी से भी आड़ वाली जगह। इन सभी जगह पर नशा करने वालों को देखा जा सकता है। कागज की छोटी सी पुड़िया को हाथों से  रगड़ते हुए और उसे जलाकर उसका सुट्टा लगाकर स्मैक का नशा करते हुए नशेड़ी। कोई सिगरेट में नशीला पदार्थ मिलाकर तो कोई पुड़िया में लेकर। कोई इंजक् शन लगाकर तो कोई अन्य तरीके से नशे का सेवन कर रहा है।  शहर में इस तरह से नशा करते युवा व बुजुर्ग नशेड़ियों को देखा जा सकता है। इनकी संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। नशे के लिए कर रहे चोरियां: शहर में स्मैक व गांजे के अलावा इंजेक् शन से नशा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुरुआत में एक से दो और दो से चार की तरह से इनकी संख्या इतनी अधिक हो गई कि शुरुआत में इन्हें नि:शुल्क नशा उपलब्ध कराया जाता है। बाद में आदत पड़ने पर उनसे उसकी कीमत वसूल की जा रही है। नशा करने के कारण वे कोई काम तो कर नहीं पाते। ऐसे में नशे की पुड़िया या इंजेक् शन का इंतजाम करने के लिए  पहले जहां नशेड़ी अपने घर में चोरी कर रहे थे। उसके बाद दूसरों के घरों से पानी के मीटर, लोहे का सामान, साइकिल या अन्य सामान चोरी कर रहे थे। वहीं अब ये बड़ी-बड़ी और सरकारी सम्पत्तियों तक की चोरी करने लगे हैं। उन सामानों को चोरी कर कबाड़ियों को सस्ते दाम में बेचकर पुड़िया का इंतजाम कर रहे हैं। 

केबल से लेकर रैलिंग तक की चोरी
शहर में नशेड़ियों का इतना अधिक आतंक हो गया है कि अब ये कोई भी चीज नहीं छोड़ रहे हैं। सुनसान व अंधेरे इलाकों से ही नहीं अब तो मुख्य मार्गों से दिन दहाड़े चोरियां करने लगे हैं।  सीएडी रोड पर अभय कमांड सेंटर के सामने डिवाइडर की रैलिंग हो या  घोड़ा चौराहे पर हरितिमा पट्टी की रैलिंग। एरोड्राम चौराहे पर  लाइट का पैनल बॉक्स व बिजली की  केबल  हो या सड़क किनारे लगी डेकोरेटिव लाइटें। तालाब किनारे लगी लोहे की रैलिंग हो या नयापुरा और अदालत चौराहे पर लगी बेश कीमती व मोटी रैलिंग। स्टील के हो या लोहे और अब तो प्लास्टिक तक के डस्टबीन भी नशेड़ी नहीं छोड़ रहे हैं। नशेड़ियों का जहां दांव लग रहा है उसे ही निशाना बना रहे हैं और 50 से 100 रुपए गें मिलने वाली नशे की एक पुड़िया के लिए लाखों की सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इंसानी चूहों के रूप में ये शहर को इस तरह से कुतर कर खोखला कर रहे हैं जिसकी भनक न तो पुलिस को लग रही है और न ही संबंधित विभागों को जिनकी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।  

लाखों का नुकसान कर चुके नशेड़ी
नशा करने वाले जिस तरह से शहर में सरकारी सम्मितियों की चोरी कर रहे हैं। उससे ऐसा लग रहा है मानो यह एक दो लोगों का नहीं वरन् पूरे गिरोह के रूप में काम किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग, व्जस्त रोड और दिन दहाड़े की गई इन चोरियों से नशेड़ी अब तक शहर में लाखों रुपए का नुकसान कर चुके हैं।  विभागीय अधिकारियों को भी चोरी का काफी समय बाद पता चलता है जब या तो केबल चोरी होने से लाइटें बंद हो या  किसी अधिकारी की उन पर निगाह पड़ जाए।  हालांकि केडीए अधिकारी उनकी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर पुलिस में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। पुलिस ने कुछ नशेड़ियों पर कार्रवाई की भी है लेकिन फिर से जमानत पर छूटते ही वे यही काम करने लग जाते हैं।

चोरियां रोकनी हैं तो नशेड़ियों पर कार्रवाई हो 
लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ती चोरियों पर रोक लगाने के लिए  नशा करने वालों पर  कार्रवाई होना आवश्यक है।  भीमगंजमंडी निवासी महेश योगी का कहना है कि पहले तो नशा करने वाले घरों से सीवरेज के चैम्बर के  ढक्कन, साइकिल व पानी के मीटर चोरी कर रहे थे। ऐसे में अब लोगों ने सीसीटीवी लगाने से वह तो कम हो गई। लेकिन अब सरकारी सम्पत्तियों की चोरी अधिक होने लगी है। शहर को खोखला किया जा रहा है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को चोरों पर व नारकोटिक्स विभाग को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।  जवाहर नगर निवासी अनिल गोयल का कहना है कि पिछले कुछ समय से सरकारी सम्पत्तियों की चोरी व उनके नुकसान के मामले अधिक हो रहे हैं। यह काम अधिकतर नशेड़ी कर रहे हैं। पुलिस भी नशेड़ियों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती। इनकी आसानी से जमानत होने से इनकी संख्या बढ़ रही है। जबकि इन पर रोक लगाना जरूरी है। 

Read More गंगनहर में पानी चोरी रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई, कई स्थानों से पाइप जब्त

नारकोटिक्स विभाग ने नहीं की कार्रवाई
मादक पदाथों की तस्करी रोकने व तस्करों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी निभाने वाले नारकोटिक्स विभाग की ओर से अभी तक शहर में नशा करने वालों व नशे का कारोबार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग द्वारा जो कार्रवाई की भी जा रही है तो वह नाम मात्र की हो रही हैं। उनकी आड़ में बड़ी मात्रा में नशे की खैप शहर में छोटी-छोटी जगह पर पहुंच रही है। जिससे यह आसानी से लोगों तक  पहुंच रहा है। उससे नशा आसानी से उपलब्ध होने पर नशा करने वालों की संख्या बढ़ रही है और चोरी की घटनाएं भी अधिक होने लगी हैं। 

Read More प्रदेश में मॉनसून सक्रिय : जयपुर में उमस के बीच छाए बादल, 28 जिलों में बारिश का अलर्ट 

नारकोटिक्स विभाग की ओर से पिछले काफी समय से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिनमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने के साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। शहर में नशे का कारोबार करने वालों पर विभाग एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई तो कर सकता है लेकिन अभी तक ऐसी कार्रवाई नहीं की है।  चोरियों पर तो पुलिस कार्रवाई करती है। जबकि नशे का कारोबार व उसका उपयोग करने वालों पर विभाग कार्रवाई कर सकता है। विभाग का प्रयास है कि नशे का कारोबार करने वालों का नेटवर्क ही ध्वस्त किया जाए। जिससे कोटा शहर में नशा नहीं आए और शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नशा करने वालों को पकड़ने  पर उनकी आसानी से जमानत होने पर वे फिर से इसी काम में लग जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए उनका पुनर्वास करना और नशा मुक्ति केन्द्रों में उनका नशा छुड़ाने का काम करना आवश्यक है। 
- नरेश बुंदेल, उप नारकोटिक्स आयुक्त केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा 

Read More विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई

Post Comment

Comment List

Latest News

नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
सोना और चांदी धड़ाम, इजरायल और ईरान में सीजफायर से टूटा बाजार 
जयपुर में लग्जरी लाइफ के लिए करते थे बाइक चोरी, दो शातिर गिरफ्तार
एलएसजी शासन सचिव रवि जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं और जमीनी चुनौतियों की ली जानकारी
विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति पद का कार्यकाल 60 दिवस बढ़ाया, डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ने जारी किया आदेश
विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई