असर खबर का - छात्रावास का होगा निर्माण, अब मिल गया बजट

राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर बालक छात्रावास छावनी का होगा पुनर्निर्माण

असर खबर का - छात्रावास का होगा निर्माण, अब मिल गया बजट

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से छावनी में संचालित राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर बालक छात्रावास को पुनर्निर्माण के लिए  बजट मिल गया है। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह छात्रावास पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ऐसे में भवन को दो साल पहले असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। पुराने भवन को जमींदोज कर यहां पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 4 करोड़ 80 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। बजट को स्वीकृत हुए काफी समय हो गया है। पूर्व में बजट नहीं मिल रहा था। अब बजट उपलब्ध हो गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पुराना भवन हो चुका जर्जर
इस छात्रावास का भवन काफी पुराना है। इसकी जर्जर स्थिति होने के कारण इसे दो साल पहले ही असुरक्षति घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही छात्रावास को शहर के टैगोर नगर स्थित एक भवन में संचालित किया जा रहा है। वहां पर वर्तमान में कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा तक 50 विद्यार्थी रहते हैं। वर्तमान में छावनी स्थित छात्रावास का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन की दीवारें और छत की पट्टियां क्षतिग्रस्त हो गई है। भीतर दीवारों में सीलन आ रही है और प्लास्टर भी उखड़ चुका है। भवन परिसर में पेड़-पौधे उग आए हैं। ऐसे में जहरीले कीड़ों का यहां पर खतरा बना रहता है। बरसात के कारण भवन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस कारण इसके ढहने का खतरा बना हुआ था। इसलिए भवन को असुरक्षित घोषित किया गया था।

छात्रावास के सामने हो रहा निर्माण
छावनी स्थित बालक छात्रावास के चारा बेचने वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे आसपास रहने वाले निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्रावास के मुख्य दरवाजे के सामने सुबह होते ही चारे के ढेर लगा दिए जाते हैं। जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। दिनभर यहां पर चारे की बिक्री होती रहती है। वहीं यहीं पर गोवंशों को चारा भी डाला जाता है। जिससे इस मार्ग पर आवारा गोवंशों का जमावड़ा बना रहता है। कई बार यह गोवंश राहगीरों पर हमला तक कर देते हैं। जिससे स्थानीय लोगों में भय बना रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए ताकि आवागमन में कोई दिक्कत नहीं आए।

नवज्योति ने उठाया था मामला
छावनी स्थित छात्रावास जर्जर होने के सम्बंध में दैनिक नवज्योति में 4 सितम्बर को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया था कि यह छात्रावास पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ऐसे में भवन को दो साल पहले असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। छात्रावास के चारा बेचने वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे आसपास रहने वाले निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद छात्रावास के लिए बजट स्वीकृत किया गया था, लेकिन बजट नहीं आ पाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर निदेशालय ने बजट जारी कर दिया है। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

Read More राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में लगी रेलवे की प्रदर्शनी

छावनी में संचालित राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर बालक छात्रावास को पुनर्निर्माण के लिए बजट मिल गया है। यह छात्रावास पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ऐसे में भवन को दो साल पहले असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
- सविता कृष्णैया, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 

Read More राइजिंग राजस्थान समिट में सऊदी अरब के उपमंत्री ने खनन-पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रूचि

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं