असर खबर का - वर्षों से लंबित रोटेदा-मंडावरा सड़क निर्माण का रास्ता साफ

नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने दी स्वीकृति : ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर जताई खुशी

असर खबर का - वर्षों से लंबित रोटेदा-मंडावरा सड़क निर्माण का रास्ता साफ

दैनिक नवज्योति ने लगातार समाचार प्रकाशित कर प्रमुखता के साथ उठाया था मामला

बूढ़ादीत। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से रोटेदा-मंडावरा लिंक सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था। बीते दिनों नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों आतिशबाजी कर खुशी जताई और लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने लगातार समाचार प्रकाशित कर इस मामले को उठाया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग दूदू-नैनवां स्टेट हाइवे 37-ए को भी जोड़ता है। इस सड़क के निर्माण की मांग कई दशकों से की जा रही थी। लेकिन आम सहमति न बनने और इसका कुछ हिस्सा घड़ियाल अभयारण्य एवं वन विभाग की भूमि में होने के कारण कार्य रुका हुआ था। अब वन विभाग की आपत्तियां दूर हो जाने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ी करण संभव हो सकेगा।इस सड़क के शुरू होने से कोटा और बूंदी की दूरी घट जाएगी। साथ ही बारां से बूंदी की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। वर्तमान में बारां से कापरेन, लाखेरी और नैनवां जाने के लिए कोटा होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस नए मार्ग के खुलने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ कोटा, बूंदी और बारां के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया। जिला परिषद सदस्य प्रेरणा गौतम, भाजपा नेता देवेश भारद्वाज, केके नागर मेहराना, लोकेश बावंता, बनवारी लाल नागर, रामसिंह गुर्जर आदि ने बिरला का आभार जताया है। 

पूर्व विधायक ने करवाया था हाइवे मार्ग का निर्माण कार्य  
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में बजट घोषणा में उक्त सड़क मार्ग के लिए पूर्व विधायक रामनारायण मीणा के प्रयास से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 12 करोड रुपए की स्वीकृति की गई थी। जिसमें से करीब 4 किलोमीटर सड़क मार्ग में उक्त हाइवे मार्ग का निर्माण कार्य होना था। परंतु गणेश मंदिर से सीताराम गौशाला तक करीब 3 करोड़ की लागत से उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य ही हो पाया। परंतु अब बाकी बची शेष राशि का निर्माण कार्य वन विभाग से स्वीकृति मिलने पर जल्द शुरू हो जाएगा।

एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाई खुशी
सोमवार को जैसे ही मंडावरा रोटेदा हाईवे मार्ग कि नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने स्वीकृति जारी की, वैसे ही क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। मंडावरा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया। आतिशबाजी कर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई। भाजपा कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, पूर्व उप प्रधान महेंद्र सनाढ्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतराम मीना, कन्हैया लाल गुर्जर, सरपंच मोहन लाल वर्मा, सरपंच भैरूलाल सुमन, सरपंच प्रतिनिधि कुंजबिहारी मालव, हरीश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

दैनिक नवज्योति की खबर पर हुई थी राशि स्वीकृत
गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने मंडावरा-रोटेदा हाइवे मार्ग की समस्या को लेकर प्रमुखता से कई बार खबरें प्रकाशित की थीं। जिसके बाद वर्ष 2023 के बजट सत्र में 12 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। साथ ही अब नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। अब राहगीरों एंव क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

Read More गहलोत गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला : ठगा महसूस कर रहे किसानों को भाजपा ने अपने हाल पर छोड़ा, कहा- भाजपा के कार्यकाल में किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं रखी 

मौजूदा विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामला 
इस बजट सत्र में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना द्वारा मंडावरा-रोटेदा हाइवे मार्ग में नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा आ रही परेशानी के संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने पुरजोर तरीके से विधानसभा में मामले को उठाया था। पीपल्दा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने विधायक कोलाना का आभार जताया है। स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Read More भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति अच्छी, यात्रियों को दे रहे पहले से अधिक सब्सिडी : रेल मंत्री

Post Comment

Comment List

Latest News

स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता स्थानीय निकाय चुनाव : मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को होगी, वार्डों के पुनर्गठन, परिसीमन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर होगी चर्चा; झाबर सिंह खर्रा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
निकाय चुनावों को लेकर सरकार की गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक 20 मार्च को आयोजित होगी
अब फर्जी वोटरों की पहचान करना होगा आसान, चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार कार्ड करेगा लिंक
राज्यसभा में पेश की देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाल स्थिति की तस्वीर, विपक्ष का दावा- देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्थिति पहले से खराब
एस बी आई के होम लोन ग्राहक के निधन के बाद पत्नी को दिया एक करोड़ का क्लेम चेक, मृतक का एसबीआई बैंक में था आवास ऋण खाता
2 दिन नहीं बनेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट, पहचान पोर्टल 20 व 21 मार्च को रहेगा बंद
भगवान ऋषभदेव जयंती पर विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजन, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 
पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई : फेसबुक के जरिए ठगे लाखों रुपए, 3 आरोपी गिरफ्तार