कोटा बैराज के आठ गेट खोले, 13 घंटे लगी बरसात की झड़ी : स्कूल और बस्तियों में भरा पानी, 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बरसात
मानसून की शुरुआत 20 जून से पहले ही हो गई
शुरुआत में यह हल्की थी लेकिन कुछ ही देर में हवा के साथ यह इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते सड़कों पर पानी भर गया।
कोटा। मानसून की शुरुआत से ही कोटा शहर में अच्छी बरसात हो रही है। मंगलवार रात को शुरु हुई बरसात की ऐसी झड़ी लगी कि बुधवार को दोपहर तक लगातार मूसलाधार बरसात होती रही। पानी तेज होने से शहर के मुख्य मार्ग, मंदिर, सरकारी स्कूल व बस्तियों में पानी भर गया। 24 घंटे में करीब 108.7 यानि करीब 4 इंच से अधिक बरसात हुई। बरसात के बाद कोटा बैराज के आठ गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। रियासतकालीन पुलिया पर भारी पानी का बहाव है। खतरें को देखते हुए यहां बैरिकेड्स लगाए गए हैं। खड़े गणेश मंदिर तक में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। इस बार मानसून की शुरुआत 20 जून से पहले ही हो गई थी।
उसी समय से शहर में बरसात का क्रम लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कोटा शहर व आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार रात करीब 11 बजे बरसात शुरु हुई थी। शुरुआत में यह हल्की थी लेकिन कुछ ही देर में हवा के साथ यह इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते सड़कों पर पानी भर गया। पानी भी इतना अधिक था कि वाहनों के गुजरने पर सड़क का पानी काफी ऊपर तक झलक रहा था। दो पहिया वाहन चालक तो वाहन ही नहीं चला पा रहे थे। वहीं तेज बरसात से निचले इलाकों में भी पानी भर गया था। शहर के साथ ही कोटा ग्रामीण के मोड़क समेत अन्य क्षेत्रों में भी पानी ही पानी हो गया।

Comment List