कोटा बैराज के आठ गेट खोले, 13 घंटे लगी बरसात की झड़ी : स्कूल और बस्तियों में भरा पानी, 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बरसात

मानसून की शुरुआत 20 जून से पहले ही हो गई

कोटा बैराज के आठ गेट खोले, 13 घंटे लगी बरसात की झड़ी : स्कूल और बस्तियों में भरा पानी, 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बरसात

शुरुआत में यह हल्की थी लेकिन कुछ ही देर में हवा के साथ यह इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते सड़कों पर पानी भर गया।

कोटा। मानसून की शुरुआत से ही कोटा शहर में अच्छी बरसात हो रही है। मंगलवार रात को शुरु हुई बरसात की ऐसी झड़ी लगी कि बुधवार को दोपहर तक लगातार मूसलाधार बरसात होती रही। पानी तेज होने से शहर के मुख्य मार्ग, मंदिर, सरकारी स्कूल व बस्तियों में पानी भर गया। 24 घंटे में करीब 108.7 यानि करीब 4 इंच से अधिक बरसात हुई। बरसात के बाद कोटा बैराज के आठ गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। रियासतकालीन पुलिया पर भारी पानी का बहाव है। खतरें को देखते हुए यहां बैरिकेड्स लगाए गए हैं। खड़े गणेश मंदिर तक में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। इस बार मानसून की शुरुआत 20 जून से पहले ही हो गई थी।

उसी समय से शहर में बरसात का क्रम लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कोटा शहर व आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार रात करीब 11 बजे बरसात शुरु हुई थी। शुरुआत में यह हल्की थी लेकिन कुछ ही देर में हवा के साथ यह इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते सड़कों पर पानी भर गया। पानी भी इतना अधिक था कि वाहनों के गुजरने पर सड़क का पानी काफी ऊपर तक झलक रहा था। दो पहिया वाहन चालक तो वाहन ही नहीं चला पा रहे थे। वहीं तेज बरसात से निचले इलाकों में भी पानी भर गया था। शहर के साथ ही कोटा ग्रामीण के मोड़क समेत अन्य क्षेत्रों में भी पानी ही पानी हो गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग