आग से सुरक्षा व बचाव की दी जानकारी

निजी स्कूल के स्टाफ और बच्चों के बीच फायर टीम ने दिया डेमो

 आग से सुरक्षा व बचाव की दी जानकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सात दिवसीय जागरूकता सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे । जिसमें प्रमुखता से आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

कोटा। नगर निगम की ओर से मनाए जा रहे अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को कोटा दक्षिण नगर निगम के फायर टीम की ओर से महावीर नगर स्थित एक निजी स्कूल में डेमो दिया गया। नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि महावीर नगर विस्तार योजना स्थित निजी स्कूल में आयोजित डेमो के दौरान स्कूल स्टाफ और बच्चों को आग लगने पर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई ।  उन्हें अवगत कराया गया कि आग से बचने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए । उनके स्कूल परिसर में लगे फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए किस तरह से प्रयास और काम किया जा सकता है उसके बारे में कृत्रिम रूप से आग लगाकर डेमो दिया गया । बच्चों से उसका अभ्यास भी करवाया गया ।

 नगर निगम की फायर विभाग की टीम ने बड़ी दमकालों की सहायता से बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर किस तरह से आग बुझाई जाती है उसके बारे में डेमो दिया । मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सात दिवसीय जागरूकता सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे । जिसमें प्रमुखता से आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।  निजी स्कूल ,कोचिंग ,मॉल,अस्पताल, होटल समेत सभी बहुमंजिला इमारतों के प्रतिष्ठानों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह आवश्यक रूप से अपने यहां पर आग से सुरक्षा के फायर सिस्टम लगवाए और फायर एनओसी ले । जहां छोटे संस्थान है वहां पर छोटे पैरा उपकरण आवश्यक रूप से रखे जाने चाहिए। 

 उन्होंने बताया कि समापन के अवसर पर सप्ताह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले फायरमैन को सम्मानित भी किया जाएगा । नगर निगम कोटा उत्तर के फायर अनुभाग की ओर से पुराने शहर के बाजारों इंदिरा मार्केट ,न्यू क्लॉथ मार्केट, शास्त्री मार्केट ,घंटाघर समेत कई जगह पर जागरूकता अभियान चलाया गया । मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजहर खान ने बताया कि इस दौरान मार्केट के सभी दुकानदारों से उनके दुकानों पर फायर फाइटिंग सिस्टम रखने और मार्केट में आग से सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि तंग बाजार में जहां भीड़ अधिक है और दमकलों को पहुंचने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है।  ऐसे में दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के लिए प्राथमिक फायर फाइटिंग सिस्टम रखने आवश्यक है । इस दौरान फायर की टीम ने जगह-जगह पर आग बुझाने का डेमो भी दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प