कैसे बुझे प्यास: रोज बह रहा लाखों लीटर पानी, जिम्मेदार देते आश्वासन

फूटी पाइप लाइनें और अवैध कनेक्शन बन रहे जलापूर्ति की राह में रोड़ा

कैसे बुझे प्यास: रोज बह रहा लाखों लीटर पानी, जिम्मेदार देते आश्वासन

शहर में हर गली में अवैध कनेक्शन मिल जाएंगे जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

कोटा। शहर के बीच से चंबल नदी के गुजरने के बाद भी कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो रही है। लोग एक बाल्टी पानी के लिए भी घंटों इंतजार कर रहे हैं। वहीं विभाग का कहना है कि शहर की आबादी के अनुसार पानी का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन हकीकत देखें तो करोड़ों लीटर पानी का उत्पादन होने के बावजूद भी शहर की आधी जनता पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान है फूटी पाइप लाइन और अवैध कनेक्शनों का। शहर में हर गली में अवैध कनेक्शन मिल जाएंगे जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन तक फूटी हुई है जिनसे दिन भर पानी बहता रहता है। 

अवैध कनेक्शनों पर हो कारवाई, फूटी पाईप लाइन हो ठीक
शहर में लाखों की संख्या में अवैध नल कनेक्शन मौजूद हैं जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिन पर विभाग की ओर से कारवाई करने के लिए योजना भी बनाई गई थी। लेकिन विभाग के कर्मचारियों की सुस्ती के चलते धरातल पर इन अवैध कनेक्शनों पर किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई और आज भी आधे से ज्यादा शहर में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन मौजूद हैं। विभाग इन कनेक्शानों पर कारवाई करे तो पानी की आपूर्ति के साथ कम दबाव की समस्या को भी कुछ हद तक कम किया जा सकता है। वहीं शहर में दशहरा मैदान, साजीदेहड़ा नाला, कोटड़ी नहर, कंसुआ उद्योग नगर थाने के पास सहित कई स्थान ऐसे हैं जहां बड़ी लाइने फूटी हुई है विभाग की ओर से पाइप लाइनों को ठीक तो किया जाता है लेकिन ये हर बार खराब हो जाती हैं। जिससे बड़े स्तर प पानी की बर्बादी हो रही है।

रोज हो रहा 510 एमएलडी उत्पादन
जलदाय विभाग तीन प्लांटों से लगभग 510 एमएलडी यानि 51 करोड़ लीटर पानी का उत्पादन कर रहा है। जो कोटा शहर की 15 से 16 लाख लोगों की आबादी को पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त है। बावजूद इसके आज कई कॉलोनियां पानी के लिए तरस रही हैं। वहीं इससे पहले शहर को हर रोज करीब 410 एमएलडी पानी सप्लाई हो रही थी। ऐसे यहां सवाल विभाग की कार्यशैली पर भी उठता है जो इतना पानी का उत्पादन होने के बाद भी शहर को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है।

इनका कहना है
अवैध कनेक्शनों पर कारवाई करने के लिए सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को बोला हुआ है। ऐसी कारवाई नहीं हो रही है तो जांच करवाएंगे। फूटी पाइप लाइनों को चिन्हित कर उन्हें ठीक करने का लगातार कार्य किया जा रहा है। 
- प्रद्युमन बागला, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग

Read More अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

लोगों का कहना है
हमारे पूरे मौहल्ले में अवैध कनेक्शन हैं लोग सड़क पर ही पाइप लगाकर छोड़ देते हैं जिससे रोज हजारों लीटर पानी बह जाता है। विरोध करने पर झगड़ा करते हैं जलदाय विभाग में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं होती है।
- ओमप्रकाश राठौर, नांता

Read More राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें डीईओ, नवीन महाजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बहुत बढ़ जाती है, एक बाल्टी पानी के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। विभाग की गैरजिम्मेदारी का नुकसान हमें उठाना पड़ता है। अवैध कनेक्शनों पर कारवाई हो तो सबको पानी मिल सकता है।
- दीपक नायक, बापू कॉलोनी

Read More भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 

कुछ साल पहले जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली तब जलापूर्ति के साथ प्रेशर भी बहुत अच्छा आता था लेकिन जैसे जैसे अवैध कनेक्शन बढ़ते गए पानी की किल्लत और प्रेशर कर समस्या बढ़ती गई जिसके समाधान की कोई उम्मीद नहीं है।
- मुकेश नायक, प्रेमनगर द्वितीय

Post Comment

Comment List

Latest News

मणिपुर में पुलिस ने चलाया अभियान, प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादी गिरफ्तार मणिपुर में पुलिस ने चलाया अभियान, प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में इंफाल स्थित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादियों को अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया
पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर फरारी काट रहा था 
अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली