कैसे बुझे प्यास: रोज बह रहा लाखों लीटर पानी, जिम्मेदार देते आश्वासन

फूटी पाइप लाइनें और अवैध कनेक्शन बन रहे जलापूर्ति की राह में रोड़ा

कैसे बुझे प्यास: रोज बह रहा लाखों लीटर पानी, जिम्मेदार देते आश्वासन

शहर में हर गली में अवैध कनेक्शन मिल जाएंगे जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

कोटा। शहर के बीच से चंबल नदी के गुजरने के बाद भी कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो रही है। लोग एक बाल्टी पानी के लिए भी घंटों इंतजार कर रहे हैं। वहीं विभाग का कहना है कि शहर की आबादी के अनुसार पानी का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन हकीकत देखें तो करोड़ों लीटर पानी का उत्पादन होने के बावजूद भी शहर की आधी जनता पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान है फूटी पाइप लाइन और अवैध कनेक्शनों का। शहर में हर गली में अवैध कनेक्शन मिल जाएंगे जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन तक फूटी हुई है जिनसे दिन भर पानी बहता रहता है। 

अवैध कनेक्शनों पर हो कारवाई, फूटी पाईप लाइन हो ठीक
शहर में लाखों की संख्या में अवैध नल कनेक्शन मौजूद हैं जिनसे रोज लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिन पर विभाग की ओर से कारवाई करने के लिए योजना भी बनाई गई थी। लेकिन विभाग के कर्मचारियों की सुस्ती के चलते धरातल पर इन अवैध कनेक्शनों पर किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई और आज भी आधे से ज्यादा शहर में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन मौजूद हैं। विभाग इन कनेक्शानों पर कारवाई करे तो पानी की आपूर्ति के साथ कम दबाव की समस्या को भी कुछ हद तक कम किया जा सकता है। वहीं शहर में दशहरा मैदान, साजीदेहड़ा नाला, कोटड़ी नहर, कंसुआ उद्योग नगर थाने के पास सहित कई स्थान ऐसे हैं जहां बड़ी लाइने फूटी हुई है विभाग की ओर से पाइप लाइनों को ठीक तो किया जाता है लेकिन ये हर बार खराब हो जाती हैं। जिससे बड़े स्तर प पानी की बर्बादी हो रही है।

रोज हो रहा 510 एमएलडी उत्पादन
जलदाय विभाग तीन प्लांटों से लगभग 510 एमएलडी यानि 51 करोड़ लीटर पानी का उत्पादन कर रहा है। जो कोटा शहर की 15 से 16 लाख लोगों की आबादी को पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त है। बावजूद इसके आज कई कॉलोनियां पानी के लिए तरस रही हैं। वहीं इससे पहले शहर को हर रोज करीब 410 एमएलडी पानी सप्लाई हो रही थी। ऐसे यहां सवाल विभाग की कार्यशैली पर भी उठता है जो इतना पानी का उत्पादन होने के बाद भी शहर को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है।

इनका कहना है
अवैध कनेक्शनों पर कारवाई करने के लिए सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को बोला हुआ है। ऐसी कारवाई नहीं हो रही है तो जांच करवाएंगे। फूटी पाइप लाइनों को चिन्हित कर उन्हें ठीक करने का लगातार कार्य किया जा रहा है। 
- प्रद्युमन बागला, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग

Read More फुटपाथ पर बनी झुग्गी झोपड़ी में लगी आग : बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान जला, एक सिलेण्डर फटा; दूसरे को खाली स्थान पर फेंका

लोगों का कहना है
हमारे पूरे मौहल्ले में अवैध कनेक्शन हैं लोग सड़क पर ही पाइप लगाकर छोड़ देते हैं जिससे रोज हजारों लीटर पानी बह जाता है। विरोध करने पर झगड़ा करते हैं जलदाय विभाग में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं होती है।
- ओमप्रकाश राठौर, नांता

Read More वायदा बाजार में तेजी के असर से सोना 300 रुपए और चांदी 1500 रुपए महंगी

गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बहुत बढ़ जाती है, एक बाल्टी पानी के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। विभाग की गैरजिम्मेदारी का नुकसान हमें उठाना पड़ता है। अवैध कनेक्शनों पर कारवाई हो तो सबको पानी मिल सकता है।
- दीपक नायक, बापू कॉलोनी

Read More गौतस्करों की बजरंग दल सदस्यों पर फायरिंग, एक घायल, 26 गोवंश की बचाई जान, तीन गोतस्कर गिरफ्तार

कुछ साल पहले जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली तब जलापूर्ति के साथ प्रेशर भी बहुत अच्छा आता था लेकिन जैसे जैसे अवैध कनेक्शन बढ़ते गए पानी की किल्लत और प्रेशर कर समस्या बढ़ती गई जिसके समाधान की कोई उम्मीद नहीं है।
- मुकेश नायक, प्रेमनगर द्वितीय

Post Comment

Comment List

Latest News

शशि थरूर ने की मोदी की अमेरिकी बैठक की प्रशंसा : ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले पहले नेता, इस बात की प्रतीक्षा कि मुलाकात में किन मुद्दों पर की चर्चा   शशि थरूर ने की मोदी की अमेरिकी बैठक की प्रशंसा : ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले पहले नेता, इस बात की प्रतीक्षा कि मुलाकात में किन मुद्दों पर की चर्चा  
अब हम सभी को इस बात की प्रतीक्षा हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों...
अंबेडकर पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन : पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में जमा करा सकते है आवेदन, अविनाश गहलोत ने दिए निर्देश 
भाजपा ने प्रोजेक्ट्स को अघोषित तरीके से रोका : दिव्यांग विश्वविद्यालय के काम को आगे बढ़ाएं, गहलोत ने सरकार से की मांग
फोन टैपिंग पर गहलोत को चर्चा का नैतिक अधिकार नहीं : जिन लोगों ने इस तरह के पाप किए, वो दूसरों की तरफ दृष्टि उठाकर देखें;  फोन टैपिंग पर बोले शेखावत
उचित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी, जल नमूनों की अधिक से अधिक जांच आवश्यक : सावंत
शराब तस्करी का सरगना 50 हजार का इनामी गिरफ्तार : पापों को धोने के लिए मंदिरों में की यात्राएं, स्कार्पियो से इतना लगाव कि पकड़े जाने पर स्कार्पियो में ही ले जाने की जताई इच्छा 
रेवड़ी बांटने के बजाय रोजगार मुहैया कराएं सरकार : सरकारी विभागों में 2 लाख पद पड़े हैं खाली, सैलजा ने कहा- रोजगार देकर युवाओं को भटकने से रोके सरकार