असर खबर का - किसान सम्मान निधि पोर्टल पर वर्षों बाद आया मोईकलां का नाम

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आया प्रशासन

असर खबर का - किसान सम्मान निधि पोर्टल पर वर्षों बाद आया मोईकलां का नाम

फॉर्मर आईडी के लिए किसानों को करना पड़ सकता है इंतजार ।

मोईकलां। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर मोईकलां का नाम आने से एक तरफ जहां किसानों की बड़ी समस्या का समाधान हो गया है, वहीं फॉर्मर आईडी के लिए अभी उनको इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार 03 जून के अंक में दैनिक नवज्योति ने क्षेत्र के किसानों की इस समस्या को उठाते हुए प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने वाले दिन ही पोर्टल पर मोईकलां का नाम आने से किसानों ने राहत की सांस ली है। लेकिन पोर्टल में मोईकलां का नाम नहीं आने से पूर्व में इस क्षेत्र के किसानों की फॉर्मर आईडी नहीं बन पाई थी। साथ ही अब फॉर्मर आईडी के लिए लगने वाले शिविर भी बंद कर दिए गए हैं। जिससे फॉर्मर आईडी के लिए अब यहां के किसानों को इंतजार करना पड़ेगा।  

गौरतलब है कि कई वर्ष से पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर मोईकलां का नाम प्रकाशित नहीं होने से किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। अभी तक पोर्टल पर मोईकलां की जगह मोरियाहेड़ी गांव का नाम आता था। सांगोद तहसील क्षेत्र में इस नाम का कोई गांव ही नहीं है। यह गांव कनवास तहसील का हिस्सा बताया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर कोई भी किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता था तो मोईकलां का नाम ही प्रकाशित नहीं होता था। जिसके चलते सैंकड़ों किसानों को परेशान होना पड़ रहा था। समस्या को लेकर किसानों की ओर से उर्जा मंत्री हीरालाल नागर को अवगत करवाया गया था। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के नोडल अधिकारी बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि उर्जा मंत्री नागर के निर्देश पर राज्य एवं जिला स्तर पर निरंतर पत्राचार के चलते आखिरकार मोईकलां का नाम पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर प्रकाशित हो गया। 

अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई समस्या 
किसानों की एक बड़ी समस्या भले ही खत्म हो गई। परन्तु दूसरी समस्या अभी किसानों के सामने खड़ी हुई है। जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करेगा तो उसको किसान फॉर्मर आईडी के नम्बर डालना होता है। वैसे लगभग मोईकलां को छोड़कर सभी पंचायतों पर फॉर्मर आईडी शिविर लगाए जा चुके हैं। यहां पर शिविर इसलिए नही लगाया गया कि किसान फॉर्मर आईडी पोर्टल पर भी मोईकलां का नाम नहीं आ रहा है। 

योजना का लाभ लेने में होगी आसानी
मोईकलां निवासी पवन यादव, राकेश यादव व ई-मित्र संचालक योगेन्द्र मेरोठा ने बताया कि पोर्टल पर मोईकलां का नाम प्रदर्शित होने के बाद अब किसानों को योजना का लाभ लेने में आसानी होगी।

Read More गुरुकुल में 7वीं कक्षा के दो बच्चों की संदिग्ध मौत : रात को खाना खाकर सोए, तड़के 3 बजे तबीयत बिगड़ी

Post Comment

Comment List

Latest News

जल संरचनाओं में गुणवत्ता सर्वोपरि, कार्यों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं : सुरेश सिंह रावत जल संरचनाओं में गुणवत्ता सर्वोपरि, कार्यों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं : सुरेश सिंह रावत
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि जीवनदायिनी जल संरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता...
एसआई भर्ती घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त, SIT अध्यक्ष को अदालत में पेश होने का आदेश
कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था को किया दरकिनार : भाजपा ने कांग्रेस पर भाजपा लगाए आरोप, कहा- मंदिर केवल आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव का प्रतीक बनें
मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले : सेवा नियमों में छूट, रोजगार बढ़ाने और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी
प्रदेश में मानसून सक्रिय, जयपुर, पाली, जोधपुर सहित कई जिलों में हो रही बारिश 
तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा रीशड्यूल 
राज्य के तीन शहरों में 9 ठिकानों पर आयकर छापे, चार्टेड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी छापेमारी