असर खबर का - नहर पर तैयार हुई पुुलिया,नए गैराज में शिफ्ट हुए वाहन, 4.50 करोड़ रुपए की लागत से हुआ काम
अब नए गैराज से ही होगा वाहनों का संचालन
पहले दिन करीब 70 से अधिक छोटे बड़े वाहन शिफ्ट किए गए हैं।
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र की ओर से रामतलाई में नगर निगम के नए गैराज व साबरमती कॉलोनी की तरफ जाने के लिए नहर पर बनाई गई पुलिया बनकर तैयार हो गई है। वहीं गैराज का भी अधिकतर काम पूरा होने के बाद निगम ने बुधवार को नए गैराज में वाहनों की शिफ्टिंग भी शुरु कर दी है। अब शीघ्र ही नए गैराज से वाहनों का संचालन व आवागमन होगा। नगर निगम का किशोरपुरा स्थित वर्तमान गैराज वाहनों की अधिकता के कारण छोटा पड़ने लगा था। ऐसे में नए गैराज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे देखते हुए निगम की ओर से रामतलाई में बुर्ज के पास व नहर के किनारे नया गैराज बनाया गया है। करीब 8 हजार वर्ग मीटर जगह पर सीसी कर समतल जगह बनाई गई है।
हालांकि अभी यहां शेड लगना, कमरे व अन्य प्रशासनिक भवन का निर्माण होना शेष है। वहीं गैराज तक वाहनों के आवागमन के लिए आरपीएस कॉलोनी की तरफ से राम तलाई तक नहर पर कम्पोजिंग पुलिया बनाई गई है। 28 मीटर लम्बी व 7.50 मीटर चौड़ी पुलिया बनने के बाद उसकी एप्रोच रोड व दोनों तरफ रैलिंग लगाकर पुलिया को तैयार किया गया है। नए गैराज व पुुलिया का काम करीब 4.50 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि नए गैराज का अधिकतर काम पूरा होने व वाहनों के आवागमन के लिए नहर पर पुुलिया का काम पूरा होने के बाद बुधवार को वर्तमान गैराज से नए गैराज में वाहनों की शिफ्टिंग शुरु कर दी है। पहले दिन करीब 70 से अधिक छोटे बड़े वाहन शिफ्ट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शेष वाहनों को भी शीघ्र ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। वाहन शिफ्ट होने के बाद वर्तमान गैराज के टीनशेड खोलकर नए गैराज में लगाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर नए शेड बनेंगे। साथ ही वर्तमान गैराज की जगह को किशोरपुरा मुक्तिधाम में मर्ज कर मुक्तिधाम का विस्तार किया जाएगा। इधर गैराज का काम पूरा होने व वाहनों को शिफ्ट करने के कार्य का आयुक्त ने भी संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नगर निगम कोटा दक्षिण के गैराज प्रभारी एक्सईएन रविन्द्र सैनी ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में वर्तमान में छोटे -बड़े करीब 600 से अधिक वाहन है। लेकिन उनमें से करीब 450 से अधिक वाहन ऐसे हैं जिनका संचालन संवेदक के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में उन वाहनों को रखने की जिम्मेदार संवेदक की है। साथ ही टिपरों का संचालन भी संवेदक के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में दोनों निगम के मिलाकर करीब 150 से 170 वाहन है। जिनमें सुपर सकर, सीवरेज मशीन, डम्पर,ट्रैक्टर, जेसीबी, रोड स्वीपर समेत सफाई संबंधी अन्य वाहन निगम के गैराज में रहेंगे। पहले दिन करीब 70 से अधिक वाहनों को शिफ्ट किया जा चुका है। एक दो दिन में सभी वाहन शिफ्ट हो जाएंगे। उसके बाद वाहनों का संचालन नए गैराज से ही होगा।
पुलिया से आमजन को भी होगा लाभ
महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि नहर पर पुलिया बनने से निगम के गैराज में बड़े-बड़े वाहनों को आने-जाने में सुविधा होगी ही। साथ ही साबरमती कॉलोनी व उस क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इस पुलिया से आ जा सकेंगे। जिससे उन्हें भी सुुविधा होगी। उन्हें सूरजपोल की तरफ से सकरी जगह से या अन्य जगह से लम्बा चक्कर काटकर कॉलोनी की तरफ जाना पड़ रहा था। उससे राहत मिलेगी। अब लोग शॉर्ट कट रास्ते से आ जा सकेंगे।
नवज्योति ने किया था समाचार प्रकाशित
गौरतलब है कि नगर निगम के नए गैराज की पुलिया का काम होने से वाहनों का आवागमन शुरु होने व गैराज के नवम्बर में शिफ्ट होने का समाचार दैनिक नव’योति में प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 26 अक्टूबर को पेज 7 पर‘ निगम के नए गैराज के लिए नहर पर बनी पुलिया, अगले माह तक नई जगह पर शिफ्ट हो जाएगा गैराज’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें गैराज व पुलिया से संबंधित जानकारी दी गई थी। समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारियों को वाहन शिफ्टिंग के काम में तेजी लाकर उस काम को किया है।

Comment List