असर खबर का - क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र हो मरम्मत, गिट्टी सफाई भी करवाई जाए
केडीए आयुक्त ने किया बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण
सार्वजनिक मार्गों पर मलबा और गिट्टी जमा न रहने दी जाए।
कोटा । कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त हरफूल सिंह यादव द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सहर्की, जलभराव की स्थिति, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोरखेड़ा ब्रिज से दवेली अरब रोड होते हुए डीसीएम रोड तक रात्रिकालीन अवधि में पेचवर्क, मिडियन मरम्मत, गिट्टी सफाई व डीसीएम पुलिया की फिनिशिंग के लिए कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह झालावाड़ रोड अनंतपुरा तिराहे से एनएच 27 बायपास तक डीएलपी अवधि में संवेदक को तलब कर मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करान व लापरवाही की स्थिति में कार्य लागत की वसूली के लिए आदेशित किया गया। मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही सार्वजनिक मार्गों पर मलबा और गिट्टी जमा न रहने दी जाए।
स्टेशन से नयापुरा तक मरम्मत के निर्देश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि स्टेशन क्षेत्र से विवेकानंद सर्किल नयापुरा तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र प्रारंभ की जाए। एरोइम सर्किल के पास डब्ल्यूएमएम पैचिंग और एयरपोर्ट के सामने सफाई कार्य कराया जाए। विज्ञान नगर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड के मोड पर रोड रेस्टोरेशन शीघ्र करने के निर्देश दिए।
कृषि विवि मार्ग की सड़क निगम से करवाने के निर्देश
इसी तरह एसपी आॅफिस तिराहा, बारां रोड व बोरखेड़ा ब्रिज क्षेत्र में पूर्व में किए गए बीटी पैच कार्य स्थलों की सफाई, निर्धारित स्थलों पर पेच रिपेयर, बोरखेडा ब्रिज के नीचे पेवर ब्लॉक सीसी कार्य और डीएलपी अंतर्गत मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। कृषि विश्वविद्यालय मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क को नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
लापरवाही पर संवेदकको दें नोटिस
आयुक्त ने विकास पथ व घटोत्कछ सर्किल से सीएडी चौराहे तक बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की प्राथमिकता से मरम्मत व सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। कार्यों में लापरवाही पर संबंधित संवेदकों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
आमजन को हो कम से कम असुविधा
आयुक्त ने निर्देशित किया कि बारिश के दौरान आमजन को न्यूनतम असुविधा हो इसके लिए सभी अभियंता व संवेदक प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समन्वित कार्यशैली अपनाएं। निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए प्रगति रिपोर्ट नियत समय में प्रस्तुत की जाए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के निदेशक इंजीनियरिंग रविन्द्र प्रकाश माथुर व अधिशाषी अभियंता आर.के. जैन समेत संबंधित जोन के अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।
नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
गौरतलब है कि बरसात के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर हुए गड्ढ़ों व डामर उखड़ने से फेली गिट्टी से वाहनों के फिसलने का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 3 अगस्त को पेज 8 पर बरसात के बाद सड़कों पर मंडरा रहा खतरा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें सड़कों पर बिखरी गिट्टी से वाहनों का संतुलन बिगड़ने व हादसे होने के खतरे की जानकारी दी थी। वहीं 28 जुलाई को पेज 6 पर‘जानलेवा गड्ढ़ों में तब्दील हुई शहर की अधिकतर सड़कें शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे। इसमें बरसात के कारण बदहाल सड़कों की स्थिति बताने के साथ ही गड्ढ़ों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं व आमजन की परेशानी को बताया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए आयुक्त ने इसे गम्भीरता से लेते हुए अभियंताओं के साथ शहर की सड़कों पर जाकर वहां के हालात देखे और उन गड्ढ़ों में पेचवर्क करने व क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Comment List