असर खबर का - अब नहीं गिरेगा कचरा, तिरपाल ढककर निकलने लगे कचरे के डम्पर

नगर निगम के डम्पर चालकों को किया पाबंद

असर खबर का - अब नहीं गिरेगा कचरा, तिरपाल ढककर निकलने लगे कचरे के डम्पर

15 से 16 डम्पर कचरा रोजाना ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जाता है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र में कचरा परिवहन कर रहे डम्परों से अब कचरा सड़क पर नहीं गिरेगा। ऐसा डम्परों में कचरे को तिरपाल से ढककर ले जाने से हो रहा है। नगर निगम कोटा उत्तर का कचरा ट्रांसफर स्टेशन थेगड़ा में है। वहां वार्डों से आ रहे कचरे को डम्परों में भरकर डीसीएम रोड व सीएडी से होते हुए नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। हजारों टन कचरे का यहां से हो रहा परिवहन निगम के द्वारा डम्परों से किया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से डम्परों में कचरे को बिना ढके ही ले जाया जा रहा था। जिससे वह कचरा सड़क पर बिखरने के साथ ही थेगड़ा से नांता तक दुर्गंध भी फेला रहा था। बरसात होने से भीगने पर कचरा दुर्गंध मार रहा था। उस दुर्गंध वाले कचरे को शहर के बीच होते हुए नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा था। 

डम्पर के चालक व परिचालकों की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नगर निगम के इन डम्परों में अब कचरे को तिरपाल से ढककर ही ले जाया जा रहा है।  नगर निगम कोटा उत्तर के स्वास्थ्य अधिकारी मोतीलाल चौधरी ने बताया कि नगर निगम के डम्पर चालकों को पाबंद किया हुआ है कि वे कचरे को  तिरपाल से ढककर ही लेकर जाएंगे। लेकिन वे कई बार लापरवाही बरतने लगते है। अब फिर से सभी को पाबंद कर सख्त निर्देश भी दिए हैं कि कचरा बिना ढके परिवहन नहीं किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि थेगड़ा स्थित ट्रांसफर स्टेशन  पर एकत्र होने वाले कचरे को 4 डम्परों की सहायता से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। यहां से रोजाना हर डम्पर 3 से 4 चक्कर कर रहा है यानि करीब 15 से 16 डम्पर कचरा रोजाना ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। 

नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
गौरतलब है कि कचरे का खुले में परिवहन होने का मामला दैनिक नव’योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र के 30 अक्टूबर के अंक में पेज 5 पर‘ थेगड़ा से नांता तक दुर्गंध फ ैला रहे डम्पर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें इस समस्या और उससे आमजन व  राहगीरों को होने वाली समस्या को उजागर किया था। समाचार प्रकाशित होनेक े बाद निगम अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने डम्पर के चालक व परिचालक और थेगड़ा में निगम के संबंधिर कर्मचारी को निर्देशित व पाबंद किया है कि बिना ढके कचरे का परिवहन नहीं किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।  शहर से रोजाना करीब 450 से 500 टन कचरा निकल रहा है। जिससे रोजाना ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत