घर की तलाशी में मिली चाबियां खोलेंगी घूस का राज

रिश्वतखोर कुलपति ने तय कर रखी थी हर एक सीट की कीमत ,दस सीट बढ़वानी है तो दस लाख लेता था ,बैंक लॉकर भी उगल सकता है जेवरात व नकदी

घर की तलाशी में मिली चाबियां खोलेंगी घूस का राज

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामावतार गुप्ता के कोटा स्थित घर की तलाशी में मिली करोड़ों की संपत्ति के साथ मिली कई चाबियां घूसखोरी के कई राज खोलेगी। यह चाबियां किसकी हैं उसकी जानकारी एसीबी जुटा रही है।

कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामावतार गुप्ता के कोटा स्थित घर की तलाशी में मिली करोड़ों की संपत्ति के साथ मिली कई चाबियां घूसखोरी के कई राज खोलेगी। यह चाबियां किसकी हैं उसकी जानकारी एसीबी जुटा रही है। जांच में एसीबी को जानकारी मिली कि वीसी ने  निजी विवि में इंजीनियरिंग की सीट बढ़ाने की कीमत तय कर रखी थी। हर एक सीट के एक लाख रुपए तय थे। इसी दर पर उसने  दस सीट बढ़वाने के लिए निजि विवि से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी। एसीबी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गुप्ता को गुरुवार को जयपुर में  गिरफ्तार किया था। वहीं कोटा स्थित उनके सरकारी आवास में एसीबी कोटा के अधिकारियों ने तलाशी की तो वहां भी लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अलग-अलग बैंकों की 25 पास बुक मिली। जिनमें 79 लाख रुपए जमा हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपए के मकान व भूखंड अलग हैं।

एसीबी के अधिकारियों को गुप्ता के घर की तलाशी में कुछ चाबियां भी मिली हैं। लेकिन वे चाबियां किसकी हैं उसकी जानकारी एसीबी जुटा रही है। अभी तक गुप्ता के परिजन भी उनके बारे में एसीबी अधिकारियों को जानकारी नहीं दे सके सके हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक का एक लॉकर मिला है। एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि उस बैंक लॉकर की भी जांच की जाएगी। उस लॉकर में क्या है यह तो उसे खोलने के बाद ही पता चल सकेगा। तकनीकी विवि के कुलपति गुप्ता ने इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें बढ़ाने की कीमत तय कर रखी है। हर सीट पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते थे।

सूत्रों के अनुसार गेस्ट हाउस में गुप्ता के पास से मिले 21 लाख रुपए भी रिश्वत के ही हैं। जिसे वे 4 दिन से वहां रहकर वसूल कर रहे थे। गुप्ता को इसकी जानकारी है कि एक सीट बढ़ने पर कॉलेज संचालक को हर साल कितनी आय होगी उसके हिसाब से उन्होंने रिश्वत की राशि तय कर रखी है। सूत्रों का कहना है कि अभी तो एसीबी की पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है।

बेटे का पॉलिटेक्नीक कॉलेज
सूत्रों के अनुसार रामावतार गुप्ता के स्वयं के नाम ही इतनी अधिक सम्पति व नकदी है। साथ ही उनके बेटे का एक पॉलिटेक्नीक कॉलेज भी है। इसके अलावा भी रिश्तेदारों व अन्य लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पति मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

एसीबी के वाट्सएप ग्रुप ने किया कमाल
एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि एसीबी के वाट्सएप ग्रुप ने यह कमाल किया है। एक निजी विवि के संचालक ने  तकनीकी विवि के कुलपति के खिलाफ सीधे एसीबी में शिकायत करने की जगह वाट्सएप ग्रुप पर शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनके विवि में इंजीनियरिंग की दस सीट बढ़ाने के लिए कुलपति 10 लाख की मांग कर रहे हैं। यह राशि काफी अधिक है। सिर्फ उनसे ही यह मांग नहीं की जा रही है। इस तरह के  कई और संचालक भी हैं। जिन्हें कुलपति सरकारी गेस्ट हाउस में बुलाकर रिश्वत राशि प्राप्त कर रहे हैं। इतना पता चलते ही एसीबी के डीजी ने परिवादी से सम्पर्क किया और मात्र दो दिन में ही इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी सामने आने की जगह इस तरह से उनके वाट्सएप ग्रुप पर भी शिकायत भेज सकते हैं। जिसमें परिवादी की पहचान गुप्त रखी जाएगी लेकिन रिश्वत लेने वाले  को उजागर किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प