कोटा उत्तर वार्ड 53 - सड़कें सही नहीं, बारिश में रहता है जलभराव

झूलते तारों से बड़े वाहनों को परेशानी, शाम को नहीं जलती लाइट

कोटा उत्तर वार्ड 53 - सड़कें सही नहीं, बारिश में रहता है जलभराव

उपमहापौर के वार्ड के हाल बेहाल।

कोटा।  कोटा उत्तर नगर निगम वार्ड 53 में मुख्य सड़कें तो ठीक है लेकिन अंदर कॉलोनियों में सड़कों का लेवल समानीकरण नहीं है। जिसके चलते बारिश के दिनों में वार्डवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर बने ब्रेकर भी बड़े है जिससे वाहनचालकों व राहगीरों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। इस वार्ड में कचरा संग्रहण गाड़ी रोजाना आती है। यह वार्ड नगर निगम के उपमहापौर का है। यहां स्मार्ट सिटी की झलक केवल चौराहों पर ही नजर आ रही है। जबकि, वार्ड की नालियों कचरा अटा पड़ा है। इस वार्ड में नए सामुदायिक भवन का निर्माण भी हुआ है। शहर के कई वार्ड ऐसें हैं, जिनका आधा भाग नगर निगम में तो आधा यूआईटी के दायरे में आता है। जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भी भुगतना पड़ रहा है।

वार्ड का एरिया
रेमण्ड शोरूम, शनि मन्दिर, हम्मालों का चौक, चश्मे की बावडी, कुरेशी जमात खाना, कब्रिस्तान, नारायण पान गली, देवनारायण मन्दिर, हुसैन चौक, तेलियों की चोकडी, बजाज खाना, कत्थैया पाड़ा का आंशिक भाग, बन्डी पहलवान का मकान, मौमिनो की बडी मस्जिद जाकिर नाई, रघु पान की गली, इस्माईल भाई का मकान, गौरी होटल की गली, इकबाल चौक, मुसाफिर खाना, बम्बोला मन्दिर शामिल है। शुक्रवार को दैनिक नवज्योति की टीम ने वार्ड पहुंच कर लोगों से बात की तो उन्होंने परेशानियां खुलकर साझा की। पेश है लाइव रिपोर्ट....

वार्ड में बारिश के दिनों सड़कों में उतार-चढ़ाव ज्यादा होने के कारण जलभराव की स्थिति बन जाती है। ऐसे में रहवासियों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जलभराव होने से खतरनाक बीमारियों का लार्वा भी पनपने का डर रहता है। भोजन की तलाश में बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा भी रहता है जो कचरा सड़कों पर फैला देते हैं। बारिश में पानी के बहाव के साथ नालियों में कचरा भी जमा हो रहा है।  
- शकीला, वार्डवासी

वार्ड में बिजली के तार काफी नीचे की ओर झूल रहे हैं। तेज हवा चलने से तार आपस में टकराते हैं, जिससे स्पार्किंग होने से शॉर्ट सर्किट व करंट का खतरा बना रहता है। हाल यह है, बड़े वाहनों के यहां से गुजरने के दौरान तार टूटने का भी डर बना रहता है। बिजली आने-जाने का समय भी निर्धारित नहीं है। दिनभर में कई बार बिजली गुल हो जाती है। कॉल सेंटर पर फोन करने के बावजूद सुनवाई नहीं होती। 
- उमर सीआईडी, वार्डवासी

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

वार्ड की प्रमुख मार्गों पर कई लोगों अतिक्रमण भी है। दुकानदार सड़क भी सामान रख रहे है। वार्डो की कुछ गलियां संकरी होने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है।  वार्ड में रोड लाइटें नहीं होने शाम को गलियों में अंधेरा हो जाता है। सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं, जो अंधेरे के कारण दिखाई नहीं देने से वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं। 
-रहीमुद्दीन कुरेशी, वार्डवासी

Read More ग्रामीण संपर्क सड़कें वर्षों से मरम्मत के अभाव में जर्जर

इनका कहना है
वार्ड में कचरा समय समय पर उठवा दिया जाता है, सफाई भी प्रतिदिन होती है। कुछ समस्याए वार्डवासीयो का आती है तो उसका समाधान भी समय समय पर करवा दिया जाता है।
- फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी, उपमहापौर कोटा उत्तर 

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प