कोटा दक्षिण वार्ड 3 - पार्क की दरकार, सामुदायिक भवन का किराया कम हो तो मिले राहत
वार्डवासियों ने पार्क की दीवार को तोड़कर उसमें कचरा डालना शुरू कर दिया
वार्ड में गंदगी से बिमारी होने का अंदेशा बना रहता है।
कोटा। शहर के कोटा दक्षिण के वार्ड तीन में पार्क की मरम्मत का कार्य चल रहा साथ ही वार्ड में हमने एक और पार्क बनाने की मांग की है। साथ ही सामुदायिक भवन का किराया भी कम करने के लिए यूआइटी अधिकारियों को लिखित में दे रखा है। पुरूष टॉयलेट है वार्ड में केवल एक ही वह भी दूर जिसे पुरूषों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वार्डवासियों ने पार्क की दीवार को तोड़कर उसमें कचरा डालना शुरू कर दिया। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा है। साथ ही बारिश का पानी नाले में जाने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम के सफाई कर्मचारी केवल रोड की सफाई करते है वहां घर के सामने की नहीं करते है।
वार्ड में मैन रोड पर सड़क के गड़ढे दे रहे दर्द
वार्डवासी इरशाद खान, सलमान, सय्यद खान सहित अन्य ने बताया कि हमारे वार्ड में मैन रोड की सड़क में गढड़े हो रहे है जिसे हमें आने जाने में परेशान का सामना करना पड़ता है। और बारिश के समय में रात्रि में ये गडढे दिखाई नहीं देने के कारण हादसे होेने का डर बना रहता है।
पार्क को ही बना दिया कचरा पात्र
वार्ड वासियों ने मैन रोड पर स्थित पार्क को ही कचरा पात्र बना दिया व घरों से निकलने वाला कचरा वार्ड वासी इसी में डाल रहे है। जिसे राहगीरों को परेशानी व बदबू का सामना करना पड़ा रहा है। व पार्क की दीवार को तोड़कर वार्डवासियों ने अपनी सुविधा के अनुसार जब इच्छा हो तब इसमें कचरा डाल रहे।
नाले की सफाई की पर बदबू से नहीं मिली निजात
वार्डवासियों ने बताया कि बारिश से पूर्व नाले की सफाई तो कर दी गई किंतु नाले में पड़े कचरे से दिनभर बदबू आती है। जिसे परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही बीमारियां होने का अंदेशा भी बना रहता है।
इनका कहना है
सामुदायिक भवन का किराया कम करने के लिए अधिकारियों को बोल रखा है। बारिश पूर्व नाले की सफाई करवा दी गई है। और रोड की भी मरम्मत कर दी जाएगी। और पार्क बनाने के लिए भी अधिकारियों को बोल रखा है। और अभी पार्क की मरम्म्मत का कार्य चल रहा है।
- मोहम्मद अख्तर, पार्षद (कांग्रेस)
वार्ड में पुरूष टॉयलेट की आवश्यकता है व लंबे समय से हमारी मांग भी पर हमारी मांग पर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता है। और रात्रि के समय रोड किनारे बैठै कुत्ते बाइक सवार के ऊपर झपटते है जिसे बाइक सवार को वहां अपना शिकर बना लेते है।
- शाहिद खान, दुकानदार वार्डवासी
हमारे वार्ड में आधे रोड की सफाई करते है और आधा छोड़ देते है जिसे परेशानी आती है। और रोड लाइट भी बंद है जिसे रात्रि में हादसे का अंदेशा बना रहता है। लाइट ठीक करने के लिए हमने कई बार अधिकारी व पार्षद को बोल पर ध्यान नहीं देते है।
- अब्दुल सत्तार, वार्डवासी
हमारे वार्ड में अधिकतर बिजली का बिल ज्यादा आता है बारिश के समय नालियों में पानी भर जाता है। जिसे मच्छर परेशान करते है।
- पप्पू, वार्डवासी
नालियां छोटी व चौड़ाई कम होने के कारण बारिश के समय नालियां कचरे व पॉलिथिन से भर जाती है। कचरा नालियों में भरा रहता है। जिससे बदबू आती है।
- महेंद्र कुमार, वार्डवासी

Comment List