कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता
वार्ड की उधड़ी सड़कें
कुछ गलियां छोटी होने के कारण उनमें कचरा गाड़ी नहंीं जा पाती है।
कोटा। वार्ड में पार्षद द्वारा स्टेडियम का निर्माण करवाया पर उसमें घास उगाना बाकी साथ ही सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई उसमें अभी शादियां, जन्म दिन पार्टियां सहित विभिन्न आयोजन हो रहे है। वार्ड में सड़कों पर कई जगह पर गड्डे हो रहे वहीं कई जगह पर सीसी रोड बना व वार्ड में सीसी के ब्रेकर बनवाएं। साथ ही लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड में एक ही सामुदयिक भवन है वहां भी काफी दूर है अगर पास में बना जावे तो हमें परेशानी का सामना नहंी करना पड़ेगा। कुछ वार्ड की गलियां छोटी होने के कारण उनमें कचरा गाड़ी नहंीं जा पाती है।
सामुदायिक भवन एक ही वह भी दूर
वार्ड में सामुदायिक भवन है वहां काफी दूर है जिसे आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही दूर होेने के कारण रात्रि को कुत्ते परेशान करते है। यदि सामुदयिक भवन का नजदीक की जमीन पर निर्माण हो जावे तो हम वार्डवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योकि भीतरियां कुंड में अधिकतर शादी पार्टी सहित अन्य उत्सव की बुकिंग रहती है।
यहां इलाका आता है
शिवपुरा सम्पूर्ण, भीतरिया कुंड, गोदावरी धाम, अमर निवास का क्षेत्र आता है।
तंग गालियों से परेशानी
वार्ड की कुछ तंग गालियों में कचरे की गाड़ी हमारे घर तक नहीं आती है जिसे हमें कचरा डालने बाहर जाना पड़ता है। वहीं कभी हम कचरा गाड़ी की आवाज या हॉर्न नहीं सुन पाते तो फिर कचरा रोड पर बने कचरा पात्र मे डालते या फिर घर पर ही रखा रहता है।
इनका कहना है
बच्चो के खेलने के लिए पार्कको स्टेडियम का रूप दिया जा रहा उसमें मिट्टी डाली जा रही साथ ही उसमें घास उगाई जा रही जिसे उसमें सुविधा विकसित नहीं हो पाई। साथ ही सामुदायिक भवन के लिए हमने यूआईटी को अवगत करा रखा है। रोड के गड्डे भरने के लिए अधिकारियों को बोल रखा है। वार्ड में नालियों का निर्माण करवाया गया।
- प्रदीप कसाना वार्ड पार्षद (बीजेपी)
हमारे यहां पर कचरा गाड़ी सुबह आती है व शाम को कभी- कभार आती है। साथ ही दोनों समय सफाई होती है। पर कुछ रोड़ लाइट खराब हो रही। जिसे रात्रि में अंधेरा रहता है।
- राजेंद्र कुमार, वार्डवासी
रोड पर बारिश की वजह से जगह-जगह गड्डे हो गए जिसे परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जिसे रात्रि के समय गड्डों में पानी भर जाने के कारण हादसे होने का अंदेशा बना रहता है।
- चेतन शर्मा, वार्डवासी
स्टेडियम का निर्माण हुआ पर उसमें सुविधा विकसित नहीं हो पाई जिसे बच्चों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे रोड पार करते समय हादसे का अंदेशा बना रहता है।
- दिलीप कुमार, वार्डवासी
वार्ड मे कुछ जगहों पर नालियां टूटी हुई थी। उनकी अभी ही मरम्मत करवाई, जिसे हमें नालिया जाम से मुक्ति मिली व रोज सफाई होने लगा गई।
- रामेश चंद वार्डवासी

Comment List