कोटा दक्षिण वार्ड 59 - उधड़ी सड़कें दे रही जख्म, राहगीर परेशान
झूलते बिजली के तारों से हादसे का अंदेशा
कॉलोनी की मुख्य सड़क पर सब्जी मंडी होने से आए दिन लगता है जाम।
कोटा। शहर के कोटा दक्षिण के नगर निगम वार्ड 59 की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कॉलोनी में सब्जी मंडी लगने के कारण मुख्य रोड पर बेतरतीब वाहन खड़े होने से आए दिन जाम लगा रहता है। यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है। वार्डवासी आदिल, राकेश कुमार, नासीर अहमद ने बताया कि सब्जीमंडी की वजह बार-बार जाम लगता हैं। शाम को जब सब्जी विक्रेता बची हुई सब्जी को इधर-उधर फेंककर चले जाने से पशुओं का जमावड़ा रहता है। वार्ड की तंग गलियों में कचरा संग्रहण डिपर व हेल्पर गाड़ी नहीं आने से खाली प्लांट में कचरा डालना शुरू कर दिया। मस्जिद गली में रहने वाले सलीम और अशफाक ने बताया कि रात में गली में आवारा सांडों का आंतक है। वहीं रात में श्वान भी बाइक सवार के पीछे दौड़ते रहते है।वार्ड में रहने वाले रोहित व श्याम कुमार ने बताया कि वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं हैं। बच्चों को दूसरे वार्ड के पार्कों में ले जाना पड़ता हैं। दूसरे वार्ड के पार्क में जाने के लिए मुख्य सड़क क्रॉस करनी पड़ती है। जिसे बच्चों के साथ हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
वार्ड का एरिया
वार्ड में छावनी सब्जीमंडी वाला क्षेत्र, एक मीनार मस्जिद के पीछे वाला क्षेत्र, जैन मंदिर आदि का क्षेत्र।
नालियों की नहीं होती सफाई
एक मीनार मस्जिद की गली में रहने वाले सलीम मोहम्मद, दिलखुश ने बताया कि नालियों की निकासी व्यवस्था सही नहीं है तथा वहां कचरा जमा हो जाने से पानी आगे नहीं जा रहा है। रोजाना सफाई भी नहीं होती हैं। बारिश के समय नालियां ओवर फ्लो हो जाती है।
खाली प्लाट बना कचरा पात्र
वार्ड की तंग गलियों के चलते कचरा संग्रहण डिपर व हेल्पर अंदर नहीं आ पाते। एक मीनार मस्जिद की गली में स्थित खाली पड़े प्लॉट में लोगों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। खाली प्लॉट में कचरा डालने के कारण बदबू आती हैं। मच्छर पनपने का भी डर रहता है। लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है।
घरों के नजदीक से गुजर रहे बिजली के तार
वार्ड में बिजली के तार घरों के पास से गुजर रहे है जिसके चलते बारिश में हादसे की संभावना भी बनी रहती है। पोल भी पेड़ की टहनियों से ढका हुआ है। लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
वार्ड की कॉलोनियों में नालियों की साफ-सफाई नहीं होती है। नालिया कचरे से अटी पड़ी है। सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।
- राकेश कुमार
वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं होने के कारण बच्चों को दूसरे वार्डों के पार्क में जाना पड़ता है।
- मनोज सुमन
तंग गलियों में कचरा संग्रहण डिपर नहीं आने के कारण लोगों ने पास ही खाली पड़ा प्लॉट में कचरा डालना शुरू कर दिया है। वहां रहने वाले तथा राहगीरों को बदबू से काफी परेशानी आती है। बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।
- मोहसिन खानं
गली में रात के समय पर सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा रहता है। सांडों के आपस में लड़ने के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीर पर चोटिल हो जाते है तथा वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है। इस संबंध में जनप्रतिनिधयों को अवगत करवाया है।
- आशिक खान
पिछली सरकार में मेरे वार्ड में करीब नब्बे लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए थे। वहां अब तक विकास कार्य नहीं हुए। जनता द्वारा बीजेपी के सांसद और विधायक चुनने के बावूजद वार्डवासी मूलभत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। सरकार हमारे साथ भेदभाव रवैया अपना रही है। वार्ड में जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण पार्क का निर्माण नहीं हो सका। इस कारण लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है।
- देवेश तिवारी, वार्ड पार्षद 59 कांग्रेस

Comment List