जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या

सड़क किनारे मिले दोनों के शव

जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या

परिवार में भाईयों के बीच जमीन विवाद में हिस्से को लेकर आपसी खिंचतान चल रही थी।

सांगोद। जमीन विवाद पर हुए खूनी संघर्ष में कोटा-सांगोद मुख्य स्टेट हाईवे 51 पर मालबावड़ी के निकट शुक्रवार को चाचा और भतीजे की हत्या कर दी गई। दोनों के रक्तरंजित शव मालबावड़ी के निकट पर सड़क किनारे पड़े मिले और पास ही उनकी टूटी बाइक पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार अशोक कुमावत और रवि कुमावत निवासी रेतीपाड़ा, सांगोद की हत्या कर दी गई। ये रिश्ते में चाचा और भतीजा है। परिवार में भाईयों के बीच जमीन विवाद में हिस्से को लेकर आपसी खिंचतान चल रही थी। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद के मामले में बातचीत के लिए अशोक और रवि कुमावत को बुलाया गया था। दोनों मृतक खेत पर पहुंचे। इसी दौरान सामने वाले अन्य चार - पांच भाईयो के साथ गाली गलौज हुई और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई  कि दोनों को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया।  सूचना मिलने पर सांगोद थानाधिकारी हीरालाल पूनिया  मय पुलिस जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली सहित कई राज्यों में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद, शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर छोड़ी नौकरी दिल्ली सहित कई राज्यों में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद, शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर छोड़ी नौकरी
सेंटरों के बंद होने के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट...
ट्रक व बस की टक्कर : चालक-परिचालक सहित बस में सवार 21 घायल
तिल द्वादशी 26 को : जल में तिल डालकर नहाने से हो जाता है तीर्थ स्नान, द्वादशी तिथि पर तिल दान करने का भी बड़ा महत्व 
डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता आदेश पर लगाई रोक 
गहलोत को नजर का चश्मा बदल लेना चाहिए, मोदी सरकार के विकास कार्य नहीं दिख रहे : मदन राठौड़
छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक
केवल मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए : डोटासरा