एनआईए की टीम ने कैथून व कुन्हाड़ी में मारा छापा, दो संदिग्ध हिरासत में

मोबाइल व संदिग्ध दस्तावेज जब्त

एनआईए की टीम ने कैथून व कुन्हाड़ी में मारा छापा, दो संदिग्ध हिरासत में

एनआईए की टीम ने अल सुबह चार से छह बजे के बीच दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की।

कोटा। पीएफआई के मामले में गुरुवार की अल सुबह एनआईए की टीम ने कोटा जिले के दो पुलिस थानों  में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा तथा दो संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ ले गई। टीम ने कार्रवाई के दौरान दोनों युवकों के मोबाइल व अन्य उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए है। एनआईए की टीम ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के मामले में जुड़े होने के इनपुट मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया । टीम ने कैथून से मुबारक अली तथा कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से वाजिब अली को हिरासत में लेकर उनके घरों की तलाशी ली। वहां से मोबाइल सिम सहित अन्य संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ अल सुबह चार से छह बजे के बीच दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया। 

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जयपुर से एनआईए की टीम के सदस्य करीब चार बजे कोटा आए और पुलिस जाप्ता मांगा । इस दौरान टीम ने सबसे पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बापू कॉलोनी में मुबारक अली के घर पर कार्रवाई की इस दौरान घर के सदस्य सो रहे थे। टीम ने घर की तलाशी ली तथा संदिग्ध मोबाइल सिम व अन्य दस्तावेज जब्त कर मुबारक अली को हिरासत में लिया। इसके बाद टीम ने कैथून पुलिस थाने में वाजिद अली के घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया और पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। टीम दोनों को अपने साथ जयपुर ले गई। टीम ने पूर्व में भी दो-तीन बार  कोटा ग्रामीण व कोटा शहर में कार्रवाई कर दो जनों को गिरफ्तार किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पित, दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से किया कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान  भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पित, दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से किया कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान 
कुमारी भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवामहल विधानसभा के पौंड्रिक मंडल में वार्ड संख्नया 27 के बूथ...
जे.पी. नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर किया पार्टी मुख्यालय में ध्वाजारोहण, कहा- हम वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहे
जयपुर पुलिस आयुक्त 10 अप्रैल को जामडोली थाने में करेंगे जनसुनवाई, समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना मुख्य उद्देश्य
राजस्थान आवासन मण्डल लांच करेगा नई आवासीय योजना, फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास होंगे उपलब्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचे जयपुर, भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया अभिनंदन 
ईलीगैंटे एमयूएन में हुआ भव्य आईपीएल ऑक्शन हाउस का आयोजन, कार्यक्रम में 14 से अधिक डेलीगेट्स ने लिया भाग
जूली कल रहेंगे दयपुर दौरे पर, उदयपुर के खैरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा