एनआईए की टीम ने कैथून व कुन्हाड़ी में मारा छापा, दो संदिग्ध हिरासत में
मोबाइल व संदिग्ध दस्तावेज जब्त
एनआईए की टीम ने अल सुबह चार से छह बजे के बीच दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की।
कोटा। पीएफआई के मामले में गुरुवार की अल सुबह एनआईए की टीम ने कोटा जिले के दो पुलिस थानों में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा तथा दो संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ ले गई। टीम ने कार्रवाई के दौरान दोनों युवकों के मोबाइल व अन्य उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए है। एनआईए की टीम ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के मामले में जुड़े होने के इनपुट मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया । टीम ने कैथून से मुबारक अली तथा कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से वाजिब अली को हिरासत में लेकर उनके घरों की तलाशी ली। वहां से मोबाइल सिम सहित अन्य संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ अल सुबह चार से छह बजे के बीच दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जयपुर से एनआईए की टीम के सदस्य करीब चार बजे कोटा आए और पुलिस जाप्ता मांगा । इस दौरान टीम ने सबसे पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बापू कॉलोनी में मुबारक अली के घर पर कार्रवाई की इस दौरान घर के सदस्य सो रहे थे। टीम ने घर की तलाशी ली तथा संदिग्ध मोबाइल सिम व अन्य दस्तावेज जब्त कर मुबारक अली को हिरासत में लिया। इसके बाद टीम ने कैथून पुलिस थाने में वाजिद अली के घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया और पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। टीम दोनों को अपने साथ जयपुर ले गई। टीम ने पूर्व में भी दो-तीन बार कोटा ग्रामीण व कोटा शहर में कार्रवाई कर दो जनों को गिरफ्तार किया था।
Comment List