अब डाकघर से बैंक में ट्रांसफर हो सकेगा ब्याज

नई सुविधा से बचत खाता धारकों को होगा फायदा

अब डाकघर से बैंक में ट्रांसफर हो सकेगा ब्याज

एनइएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर पेमेंट करने का एक और इलेक्ट्रॉनिक मोड है। यह सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे उपलब्ध है। इस सुविधा के माध्यम से डाकघर के उपभोक्ता आसानी से अपने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कोटा। डाक विभाग की ओर से जिले में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनइएफटी)  की सेवा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के माध्यम से  डाकघर की योजनाओं का ब्याज बैंक खातों में प्राप्त किया जा सकेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूरे देश भर में डेढ़ लाख से ज्यादा डाकघर और करीब 50 करोड़ से ज्यादा बचत खाताधारक हैं। डाक विभाग ने बचत खाताधारकों के लिए एनइएफटी जैसी सुविधा शुरू करने का निर्णय किया है। हाल ही में डिपार्टमेंट आॅफ पोस्ट ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। इस सुविधा के माध्यम से बचत खाता धारकों को काफी फायदा होगा। वह आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार ब्याज की रकम को स्वयं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे।

ऐसे लाभ उठा सकेंगे
एनइएफटी से राशि ट्रांसफर करने के लिए पोस्ट आॅफिस में संपर्क करना होगा। वहां अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करवानी होगी। इसके बाद नेट बैंकिंग का लोगइन आईडी-पासवर्ड मिलेगा। इससे नेट बैंकिंग के साथ ही मोबाइल एप से भी राशि बैंक के खाते में ट्रांसफर की जा सकेगी। पोस्ट आॅफिस की इस सुविधा का लाभ ग्राहक पूरे साल सुविधा ले सकेंगे। सुविधा मिलने से पोस्ट आॅफिस में भी बैंकों की तरह ही सुविधाएं विकसित हो रही है।

क्या होता है एनइएफटी
एनइएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर पेमेंट करने का एक और इलेक्ट्रॉनिक मोड है। यह सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे उपलब्ध है। इस सुविधा के माध्यम से डाकघर के उपभोक्ता आसानी से अपने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि पोस्ट आॅफिस की ब्रांच से एनइएफटी करने के लिए ग्राहक के पास एक्टिव पोस्ट आॅफिस सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। पोस्ट आॅफिस सेविंग बैंक के ग्राहकों के लिए एक ही आईएफएससी कोड होगा, जो सभी ब्रांच और पोस्ट आॅफिस के लिए लागू होगा। पोस्ट आॅफिस को सभी सेविंग, पीपीएफ और एसएसए पासबुक के पहले पेज पर आईएफएससी कोड प्रिंट करना होगा।

अब डाकघर की योजनाओं का ब्याज बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए आईएफएससी कोड भी जारी किया जाएगा। जिले के ग्राहक इस नई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
- रामस्वरूप मीणा, डाकपाल, डाक विभाग

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

 

Read More वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में तेजी, जानें क्या है भाव

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग