बरसात के सीजन में गड्ढे दे रहे कमाई
ई बाइक बारिश में बन रही परेशानी का कारण
वाहन खराब होने की समस्या ले रही विकराल रूप।
कोटा। शहर में मानसून सक्रिय होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है। वहीं इन दिनों वाहनों के खराब होने की समस्या भी विकराल रूप ले रही है। थोड़ी सी बारिश में ही शहर की हालत खराब हो जाती है। बरसात के दौरान हर जगह जलभराव और पानी से लबालब सड़कें देखने को मिल रही है। मूसलाधार बारिश अपने साथ बाढ़ का खतरा भी लेकर आती है। शहर के ऐसे कई इलाके है जो जरा सी बारिश को भी नहीं झेल पाते है, ऐसे इलाकों में कार चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। दोपहिया व चौपहिया वाहनों में खराबी आने से इन दिनों वाहन सुधारने वाले मिस्त्रियों की पौ बारह हो रही है। शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर पहली मूसलाधार बारिश नहीं झेल पाया जिससे गड्ढे, कचरे से भरी नालियां और सड़क बनाने में क्वालिटी की कमी का सीधा असर वाहनधारकों पर पड़ रहा है। बारिश का सीजन शुरू होते ही शहर की सड़के उखड़ ने लगी है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से दुपहिया व चौपहिया वाहन धारकों को यह गड्ढे दिखाई नही देते है। इन गड्ढों में वाहन फंसने से वाहनधारी तो चोटिल हो ही रहे है। साथ ही वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसके चलते इन दिनो वाहन मिस्त्रियों की पौ बारह हो रही है। जहां गर्मी में दिनभर में 2 से 3 गाड़ियां आती थी वहीं अब एक -एक मिस्त्री के पास दिनभर में 8 से 10 गाड़ियां मरम्मत के लिए आ रही है। इन दिनों मोटर मार्केट के मिस्त्री व्यस्त नजर आ रहे है। गड्ढे में गाड़िया कूदने से वाहन के शोकर , आॅयल सील टूट रहे है। वही वाहनधारी स्लीप होकर फिसल रहे है ओर चोटिल हो रहे है।
पानी को पेट्रोल टैंक में न जाने दें
अक्सर बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन ढीला हो जाता है। इसकी वजह से गाड़ी के टैंक में पानी चले जाने की संभावना रहती है। अगर आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन भी ढीला हो गया है तो उसे तुंरत ठीक करवा लें, क्योंकि पेट्रोल टैंक में पानी जाने के बाद बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है और बार- बार बंद होने लगती है। कई बार गाड़ी के स्पार्क प्लग में पानी भर जाता है। इस कारण गाड़ी स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का स्पार्क प्लग ठीक तरह से कवर हो। बारिश को फिट रखने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का सर्विसिंग करवाएं. बारिश के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है।
मानसून में वाहनों के बचाव के लिए ये करें काम
- कार के वाइपर, वाशर और विंडशील्ड की जांच कर लें
- जरूरी वस्तुओं को स्टोर करने के लिए वाटरप्रूफ बैग रखें
- जलभराव और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों ना जाए, बाहर निकलने से मौसम विभाग की चेतावनी का रखे ध्यान
- पेड़ों के नीचे पार्किंग करने से बचें, ब्रेक रोटर्स में गर्मी पैदा करने के लिए पानी से भरी सड़कों पर गाड़ी चलाते समय धीरे धीरे ब्रेक दबाएं। यह ब्रेक को सूखने में मदद करता है।
- दृश्यता की कमी से बचने के लिए विंडस्क्रीन पर रेन रेपेलेंट लगाएं
- गहरे पानी में जाने से बचें
- इंजन में पानी के छींटे पड़ने से रोकने के लिए धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं
- पानी में गाड़ी चलाने के बाद किसी भी क्षति के लिए कार की सावधानीपूर्वक जांच करें
- ब्लेड पर दरारें, घिसाव या रबर के गायब टुकड़े के निशान के लिए वाइपर ब्लेड का निरीक्षण करें
- गंदगी या अवशेष को हटाने के लिए एक नम कपड़े का उपयोग करके ब्लेड और विंडशील्ड को साफ करें
- एयर कंडीशनर के प्रवाह को विंडशील्ड पर निर्देशित करें ताकि कोहरे का दृश्यता पर प्रभाव न पड़े
कार के अंदर यह जरूर रखें
- गंदगी और नमी हटाने के लिए फर्श मैट और सीटों को
साफ करें
- गीली सीटों को सुखाने के लिए पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें
- वाटरप्रूफ मैट का प्रयोग करें,खिड़कियां साफ करने के लिए डिफ्रास्टर का उपयोग करें
- पानी अंदर आने से बचने के लिए खिड़की व दरवाजों की सील टूटी न हो
ई बाइक बारिश में बन रही परेशानी का सबब
के मौसम मे ई बाइक के वाहन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन धारियों को सबसे ज्यादा परेशानी गाड़ी स्टार्ट करने में आ रही है। बीच सड़क पर वाहन चलते चलते बंद हो रहे है। इसके मिस्त्री नहीं होने वाहनधारियों को वाहन को लेकर शोरूम जाना पड़ रहा है। बारिश में ई बाइक चलना परेशानी का सबब बन रहा है। कोटा में चार से पांच हजार ई बाइक वाहनों पर चल रहे है लेकिन इनके मिस्त्री नहीं है।
- अजय शर्मा, मिस्त्री मोटर मार्केट
गड्ढों में कूदने से वाहन हो रहे खराब
मानसून सक्रिय होने के साथ ही इन दिनों मोटर मार्केट में वाहन सुधारने वालों की भीड़ बढ रही है। कार, बाइक गड्ढो में कुदने से खराब हो रही है। जलभराव में गाड़ियों के फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बरसात में कार लेकर सड़कों पर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा है। बारिश में कार के र्स्टाट होने की समस्या सबसे ज्यादा आ रही है। कार के वाइपर, वाशर और विंडशील्ड समस्या लेकर लोग आ रहे है। इसके अलावा इंजन सीज होने वाले ग्राहक भी आ रहे है। एयर कंडीशनर व विंडशील्ड खराब होने की समस्या लेकर लोग आ रहे है। सबसे ज्यादा बाइक सवार फिसल कर चोटिल हो रहे है। उनकी गाड़ी के शोकर और आॅइल सीज टूटने की शिकायत के भी रोज आठ से दस लोग आ रहे है।
- रोहन शर्मा, मेकेनिकल इंजिनियर, कोटा
कार को स्टार्ट करने में आ रही परेशानी
बारिश के मौसम के चलते चौपहिया वाहनधारियो को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। सबसे बड़ी समस्या बारिश में कार के स्टार्ट करने में आती है। बाड़ी के अंदर पानी घुस जाता है। बेटरी में कई बा स्पार्कगिंग हो जाती है। कार्बन आने की समस्या हो जाती है।
- शाहिद अली, मिस्त्री कार बाजार
Comment List