समस्या: नाले के अभाव में कई बस्तियों में होता है जलभराव
घरों में बरसाती पानी घुसने से लोगों को होती है परेशानी
मुख्य सड़क से संपर्क कट जाता है ।
सुल्तानपुर। नगर से गुजर रही स्टेट हाइवे 70 के समीप ही बनी गरीब नवाज कॉलोनी के बाहर मुख्य नाला नहीं होने के कारण बारिश का पानी कॉलोनी में भर जाता है। जिसके चलते कॉलोनी वासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ता है। बारिश के दिनों में बारिश का पानी घरों में भर जाता है। साथ ही मुख्य मार्ग पर भी पानी ही पानी हो जाने से मुख्य सड़क से संपर्क कट जाता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार एवं रविवार को हुई तेज बारिश के बाद शाम तक बारिश के चलने से खाली पड़ी जगह पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी भर गया। साथ ही नाले का निर्माण नहीं होने से भी पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे 12 माह पानी ही पानी भरा रहता है इस मामले में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को कॉलोनी वासियों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है समस्या का समाधान नहीं होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन को कई बार करवा चुके अवगत
कॉलोनीवासी रिजवान पठान ने बताया कि मुख्य सड़क पर जब तक नाले का निर्माण नहीं होगा, तब तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता। पानी निकासी के लिए सुचारु व्यवस्था करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
इनका कहना है
इस समस्या के बारे में कॉलोनी वासियों द्वारा अवगत कराया गया था। जिस पर इसका प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। जयपुर तक प्रस्ताव जा चुका है। जिसकी स्वीकृति आना बाकी है। स्वीकृति आने के बाद ही कार्य शुरू हो सकेगा।
- विनोद मिश्रा, एईएन, पीडब्ल्यूडी
बारिश के दिनों में नाला नहीं होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिसके चलते पूरी कॉलोनी में पानी ही पानी हो जाता है जिससे बड़े बुजुर्ग बच्चों एवं महिलाओं को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या समाधान की मांग की है।
- मोहम्मद वसीम, कॉलोनीवासी
निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी कॉलोनी में भर जाता है। जिसके चलते कई दिनों तक बारिश का पानी इकट्ठा रहने से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।
- रईस अंसारी, कॉलोनीवासी
जगह-जगह पर पानी ही पानी हो जाने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को निकालने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- आकिब पठान, कॉलोनीवासी

Comment List