बारिश ने रोकी कनकटी की खुले जंगल में एंट्री, पानी के तेज बहाव से टूटी फेंसिंग 

बारिश के बाद हो सकेगी बाघिन एमटी-8 की हाई रिलीज

बारिश ने रोकी कनकटी की खुले जंगल में एंट्री, पानी के तेज बहाव से टूटी फेंसिंग 

पानी के तेज बहाव से 82 स्क्वायर किमी के एनक्लोजर की जगह-जगह से टूटी दीवार

कोटा। रणथम्भौर से मुकुंदरा शिफ्ट की गई बाघिन कनकटी की 8 हजार 200 हैक्टेयर के खुले जंगल में एंट्री पर बारिश ने ब्रेक लगा दिए। जबकि, बाघिन को सॉफ्ट एनक्लोजर में रखे हुए करीब एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांकि, उसे हार्ड रिलीज की तैयारी भी थी लेकिन हाड़ौती में हो रही भारी बारिश के चलते पानी के तेज बहाव से 82 स्क्वायर किमी के एनक्लोजर की चार दीवारी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। दीवारों की मरम्मत होने के बाद ही उसे 21 हैक्टेयर से हार्ड रिलीज किया सकेगा। 

पानी के तेज बहाव से टूटी फेंसिंग 
संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सुगनाराम जाट ने बताया कि पानी के तेज बहाव से 82 स्क्वायर किमी की दीवारें जगह-जगह से टूट गई है। जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है। लेकिन, बारिश के कारण कार्य पूरा होने में समय लग रहा है। वहीं, एनक्लोजर के पास से ऐरु नदी व नाले गुजर रहे हैं। जिनमें पानी के तेज बहाव से 15 किमी के दायरे में बनी चेनलिंग फेंसिंग क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी मरम्मत के बाद ही बाघिन को हार्ड रिलीज किया जाएगा। 

बाघिन एमटी-7 ने किए 50 शिकार
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से लाई गई बाघिन एमटी-7 दरा में पांच हैक्टेयर एनक्लोजर में है। रिवाइल्डिंग के दौरान वह अब तक करीब 50 शिकार कर चुकी है। वर्तमान में उसकी उम्र ढाई साल हो चुकी है। ऐसे में उसे भी खुले जंगल में शिफ्ट किया जाना है। लेकिन, इससे पहले एनटीसीए से विशेषज्ञों की टीम अगस्त तक मुकुंदरा आएगी, जो बाघिन का शेड्यूल, व्यवहार, शिकार की संख्या सहित अन्य जरूरी मापदंड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही टाइग्रेस एमटी-7 के हार्ड रिलीज पर फैसला हो सकेगा। 

कोलीपुरा व दामोदरपुरा गांव का चल रहा सर्वे
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व  में बसे गांवों का सर्वे किया जा रहा है। वर्तमान में कोलीपुरा व दामोदरपुरा गांव का सर्वे किया जा रहा है। यहां के बाशिंदों की संख्या, परिवार के सदस्य, जमीन, पशु सहित खेत-खलियान का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों से विस्थापन के आवेदन लिए जाएंगे। चूंकी, रिलोकेशन प्रक्रिया स्वैछिक है, ऐसे में जिनकी स्वीकृति मिलेगी, उन्हें नियमानुसार पैकेज देकर विस्थापित किया जाएगा। 

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

महाराष्टÑ-मध्यप्रदेश से बाघिन, रणथम्भौर से बाघ
महाराष्टÑ और मध्यप्रदेश से दो बाघिन लाई जानी है। वहीं, रणथम्भौर से एक बाघ लाने की एनटीसीए से परमिशन मिल चुकी है। जिनकी शिफ्टिंग भी बारिश के बाद की जाएगी। इनके आने के बाद मुकुंदरा में दो बाघ और पांच बाघिन हो जाएगी। 

Read More गुजरात एटीएस का जोधपुर में छापा : एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी, केमिकल भरे जार जब्त ; कई राज्यों में सप्लाई

दीवार मरम्मत के लिए मिला 20 लाख का बजट
उन्होंने बताया कि 82 स्क्वायर किमी के एनक्लोजर में 35 किमी की दीवार पक्की है और 15 किमी में चेनलिंग फेंसिंग हो रही है। जिनकी मरम्मत के लिए 50 लाख का बजट मांगा था लेकिन 20 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। बारिश के दौरान मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि, बीच-बीच में मरम्मत करवाई जा रही है। वहीं, बाघिन एमटी-5 की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। 

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव से 82 स्क्वायर किमी के एनक्लोजर की दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी मरम्मत कार्य चल रहा है, जो पूरा होने के बाद ही बाघिन एमटी-8 (कनकटी) को हार्ड रिलीज किया जाएगा। वहीं, महाराष्टÑ व मध्यप्रदेश से दो बाघिन और रणथम्भौर से एक बाघ लाया जाना है। जिसकी एनटीसीए से परमिशन मिल चुकी है। संभव: बारिश के बाद शिफ्टिंग होने की उम्मीद है।
-सुगनाराम जाट, संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प