विद्यार्थियों को मिलेगी विज्ञान और तकनीक की आधुनिक नई जानकारी
ऑक्सीजोन पार्क के साढ़े चार एकड़ में बनेगा हाइटेक साइंस सेंटर
ऑक्सीजोन पार्क में बनने वाले साइंस सेंटर को लेकर कोटा में कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों ने प्रसन्नाता जाहिर की है।
कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में जहां देशभर से लाखों विद्यार्थी डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए कोचिंग करने आ रहे हैं। वहीं अब उन्हें यहां विज्ञान और तकनीक की आधुनिक व नई जानकारी भी मिल सकेगी। इसके लिए यहां ऑक्सीजोन पार्क में हाईटेक साइंस सेंटर बनाया जाएगा। नगर विकास न्यास की ओर से झालावाड़ रोड पर आईएल कॉलोनी परिसर में करीब 71 एकड़ जमीन पर ऑक्सीजोन सिटी पार्क बनाया गया है। करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस पार्क का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसके अगले माह तक शुरू होने की भी सभावना है। यहां हरियाली के साथ विश्व स्तरीय मॉनिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। जिससे शुद्ध हवा के साथ मनोरंजन व ज्ञान का खजाना भी मिलेगी। इसी पार्क में एक साइंस सेंटर(विज्ञान केन्द्र) और प्लेटोरियम का भी निर्माण किया जाना है। यह सेंटर व प्लेटोरियम 4.57 एकड़ जमीन पर बनेगा।
कोटा समेत तीन जिलों में बनेंगे साइंस सेंटर
केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इन्हें तैयार कराया जाएगा। हालाकि साइंस सेंटर का काम ऑक्सीजोन पार्क के साथ ही तीन साल में पूरा होना था। लेकिन जमीन से लेकर अन्य औपचाकिताओं को पूरा करने मं समय लगने से इसका काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। साइंस सेंटर कोटा के अलावा बीकानेर व भरतपुर में भी बनने है। इसके लिए कुल 75 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमें से कोटा में 22 करोड़ की लागत से साइंस सेंटर बनेगा। उसमें से करीब 12 करोड़ रुपए सेंटर बनाने वाली एजेंसी को ट्रांसफर भी कर दिए हैं। वहीं 7.4 करोड़ की लागत से प्लेटोरियम का निर्माण किया जाएगा। यह राशि भी एजंसी को ट्रांसफर की जा चुकी है।
साइंस सेंटर से मिलेगी लेटेस्ट जानकारी
ऑक्सीजोन पार्क में बनने वाले साइंस सेंटर को लेकर कोटा में कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों ने प्रसन्नाता जाहिर की है। बिहार निवासी नीट की तैयारी कर रहे निखिल यादव का कहना है कि कोटा शिक्षा नगरी है। विशेष रूप से साइंस की कोचिंग के लिए देश भर में कोटा का नाम है। ऐसे में यदि यहां हाईटेक साइंस सेंटर बनता है तो इससे विद्यार्थियों को लेटेस्ट जानकारियां मिल सकेंगी। उत्तर प्रदेश के जोनपुर निवासी आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र राकेश सिकवाल ने बताया कि वे जिस क्षेत्र में रहकर कोचिंग कर रहे है वह कोचिंग एरिया ही कहलाता है। इस एरिया के पार्क में साइंस सेंटर बनने से हजारों लाखों बच्चों को फायदा होगा। वे अपने नजदीक ही पार्क में घूमने के साथ ही साइंस सेंटर में अपने विषय व देश में हो रही नई जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
जमीन की रजिस्ट्री के बाद तेजी से होगा काम
परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रृंगी ने बताया कि साइंस सेंटर के लिए विभाग को जमीन मिल गई है। उसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होने के बाद साइंस सेंटर व प्लेटोरियम का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। जिससे निर्धारित समय में यह बनकर तैयार भी हो जाएगा।
साइंस सेंटर में मिलेगी आधुनिक जानकारी
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रृंगी ने बताया कि कोटा में बनने वाला साइंस सेंटर हाईटेक होगा। इसमें विज्ञान के मॉडल होंगे। जिससे यहां कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही बच्चों व युवाओं को विज्ञान के बारे में आधुनिक व नई जानकारियां मिल सकेगी। पार्क में घूमने आने वालों के लिए यह विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

Comment List