स्मार्ट सिटी की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण

फ्लाईओवर व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा हैं पोस्टर व पम्पलेट

स्मार्ट सिटी की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण

शहर में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर व विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते।

कोटा । कहने को तो कोटा शहर स्मार्ट सिटी  है। शिक्षा नगरी के साथ ही अब यह पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित हो रहा है। लेकिन हालत यह है कि स्मार्ट सिटी की सुंदरता को सार्वजनिक स्थान व फ्लाईओवर पर जगह-जगह  बधाई व विज्ञापन के चस्पा पोस्टर व पम्पलेट बिगाड़ रहे हैं।  नगर विकास न्यास की ओर से शहर के विकास व सौन्दर्यीकरण पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिससे शहर सुंदर दिखे। वहीं करोड़ों रुपए खर्च करके शहर के एतिहिासिक दरवाजों का रूप निखारा था। शहर में फ्लाई ओवर बनवाए। पोर्ट वाल व सार्वजनिक स्थान ऐसे हैं जिन्हें बिगाड़ना सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के समान है।  शहर में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर व विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते। लेकिन इन दिनों स्थिति यह है कि सार्वजनिक स्थान चाहे पोर्ट वाल हो या फ्लाई ओवर। तालाब की चार दीवारी हो या मकानों की छत। गेंट्री बोर्ड हो या अन्य सरकारी भवन। जगह-जगह पर कहीं बधाई के तो कहीं कम्पनी व स्कूल के विज्ञापन चस्पा किए हुए हैं। 

सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई का  प्रावधान
शहर में सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन व पोस्टर लगाकर उनकी सुंदरता बिगाड़ने पर नगर निगम कीओर से सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। हालांकि निगम की ओर से पूर्व में कई लोगों व विज्ञापन दाता कम्पनियों के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए नोटिस भी जारीकिए थे। साथ ही निगम के राजस्व अनुभाग द्वारा ऐसे पोस्टर व पम्पलेट को साफ भी कराया गया था। लेकिन उसके बाद भी फिर से शहर की सुनदरता बिगाड़ने वाले बाज नहीं आ रहे है। 

यहां चस्पा हैं पोस्टर-पम्पलेट
शहर में कईजगह पर इस तरह के पोस्टव व पम्पलेट चस्पा किए हुए हैं। जिनमें केशवपुरा फ्लाई ओवर हो या गुमानपुरा फ्लाईओवर, छावनी फ्लाईओवर हो या रंगपुर फ्लाईओवर। इनके स्पान पर पम्पलेट इस तरह से चस्पा हैं कि वाहन चालकों कीतो निगाह उन पर पड़ रहीहै। लेकिन बाहर से आने वालों कीआंखों में वे चुभ रहे हैं।  इसी तरह से सूरजपोल दरवाजे के पास पोर्ट वाल कीदीवार पर बधाई संदेश के पोस्टर लगे हुए हैं। यहां तक कि सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर डॉक्टरों के और तालाब की चार दीवारी पर रोगों से संबंधित उपचार के पम्पलेट व पेंटिंग कर विज्ञापन लिखवा तक रखे है। वहीं वल्लभ नगर में बने किशोरपुरा राने के पुलिस सहायता केन्द्र तक पर विज्ञापन के पम्पलेट चस्पा कर उसकीदशा बिगाड़ी हुई है।  दादाबाड़ी रोड व डीसीएम रोड समेत शहर के कई मेन रोड पर स्थित न्यास के गेंट्री बोर्ड पर बधाईयों के विज्ञापन लगाकर दिशा सूचक तक को छिपा दिया है। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सही राह का पता तक नहीं चल पा रहा। 

सुंदरता बिगाड़ने वालों पर हो सख्ती
पाटनपोल निवासी किशन मूंदड़ा ने बताया कि शहर की सुंदरता बिगाड़ना गलत है। यदि किसी को विज्ञापन करना है तो उसके लिए नगर निगम व नगर विकास न्यास से अनुमुति लेकर निर्धारित स्थानों पर हीलगाए जाए। जो शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजाए।  रामपुरा निवासी प्रशांत जैन का कहना है कि शहर कीसुंदरता से समझौता नहीं होना चाहिए। इसे बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कीजगह निगम कीओर से स्वयं ही उन पोस्टर को हटा दिया जाता है। जिससे पोस्टर पम्पलेट चस्पा करने वालों पर कोईअसर नहीं हो रहा। नगर निगम को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए। तभी वे ऐसा करने से बचेंगे। 

Read More सीमावर्ती गांवों के विकास को मिली नई रफ्तार : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

इनका कहना है
नगर निमम का राजस्व अनुभाग शहर कीसुनदरता बिागड़ने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है। पूर्व में कई लोगों को नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन वर्तमान में राजलसव अनुभाग के माध्यम से उन पोस्टर व पम्पलेट को साफ करवाया जा रहाहै। यदि उसके बाद भी दोबारा से वैसा ही होता है तो संबंधित को नोटिस जारीकर सख्त कार्रवाई कीजाएगी।
- महावीर सिंह सिसोदिया, उपायुक्तनगर निगम कोटा उत्तर 

Read More शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 बाइक बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

ईलीगैंटे एमयूएन में हुआ भव्य आईपीएल ऑक्शन हाउस का आयोजन, कार्यक्रम में 14 से अधिक डेलीगेट्स ने लिया भाग ईलीगैंटे एमयूएन में हुआ भव्य आईपीएल ऑक्शन हाउस का आयोजन, कार्यक्रम में 14 से अधिक डेलीगेट्स ने लिया भाग
शनिवार को आदर्श नगर के खंडेलवाल सेवा सदन में आयोजित ईलीगैंटे एमयूएन में एक अनोखे और रोमांचक आईपीएल  ऑक्शन हाउस...
जूली कल रहेंगे दयपुर दौरे पर, उदयपुर के खैरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवा सीईटी का कर रहे है इंतजार :  परीक्षा को लेकर बनी है संशय की स्थिति, सैलजा ने कहा- सरकार अब तक नहीं कर पाई परीक्षा की तारीख घोषित 
आईपीएल-2025 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला आज, हार का सिलसिला रोकने उतरेगी हैदराबाद
यूनिवर्सिटीज और विभागों को पांच दिन में भेजने होंगे जवाब, हरीभाऊ बागडे ने निर्देशों और पत्राचार का जवाब नहीं देने पर जताई नाराजगी
बंगाल में भीषण आग लगने से लुब्रिकेंट फैक्ट्री जलकर खाक : आग की लपटों की चपेट में अन्य फैक्ट्रियां, सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामनवमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- राजस्थान निरंतर प्रगति और विकास के पथ पर रहे अग्रसर