गड्ढे में डूबे युवक का शव निकाला : दोस्तों के साथ गया था पशु चराने, पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया
स्कूल की छुट्टी होने पर पशु चराने गया था
रानपुर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे के पास जंगल में एक गहरे गड्ढ़े में 24 घंटे पूर्व डूबे एक युवक का एसडीआरएफ ने शव निकाल कर पुलिस को सौंप दिया
कोटा। रानपुर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे के पास जंगल में एक गहरे गड्ढ़े में 24 घंटे पूर्व डूबे एक युवक का एसडीआरएफ ने शव निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को परिजनों के समक्ष पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। युवक मंगलवार को गांव के अन्य आठ-दस दोस्तों के साथ दोपहर डेढ़ बजे पशु चराने गया था, जहां पर नहाते समय उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी मेंं चला गया और डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया ।
पुलिस निरीक्षक राम विलास मीणा ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि रानपुर के जंगल में हाइवे के पास गहरे गड्ढे में जगपुरा निवासी अर्जुन बंजारा (20)पुत्र परशुराम बंजारा डूब गया है। इसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को बुलाया । जंगल में रास्ता नहीं होने पर टीम को रात को ही ट्रैक्टर की मदद से घटना स्थल पर ले जाया जहां टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात 12 बजे तक कोई सफलता नहीं मिलने व अंधेरा अधिक होने पर ऑपरेशन रोक दिया। बुधवार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इस दौरान टीम ने उसे बहने के स्थान से थोड़ी दूर से ही निकाला और पुलिस को सौंप दिया।
स्कूल की छुट्टी होने पर पशु चराने गया था
सीआई ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अर्जुन दसवीं क्लास में पढ़ता है। मानसून के दौरान जगह-पानी भरने से स्कूल का अवकाश था। गांव के आठ-दस बच्चों के साथ मंगलवार को दोपहा डेढ़ बजे जंगल में पशु चराने गया था। पशुओं को चराते-चराते हाइवे के पास 30 से 35 फुट गहरे गड्ढे के पास चला गया और पानी में स्नान करने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। पानी में डूबने के बाद उसके दोस्त घर लौट आए। इसी दौरान रात को एक दोस्त धर्मराज ने उसके डूबने के बारे में अपने परिजनों को बताया । इसके बाद उसके परिजनों ने अर्जुन के परिजनों को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी गई ।

Comment List