तेज रफ्तार कार ने महिला और चार बच्चों को रौंदा, चालक सभी को दस फीट तक घसीटते ले गया

गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई

तेज रफ्तार कार ने महिला और चार बच्चों को रौंदा, चालक सभी को दस फीट तक घसीटते ले गया

अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने चार बच्चों और एक महिला को रौंदने का मामला सामने आया है

कोटा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने चार बच्चों और एक महिला को रौंदने का मामला सामने आया है।मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार बच्चों व एक महिला को रौंदती दिखाई दे रही है। पीड़ित रंगबाड़ी निवासी बंटी राठौर ने बताया कि आठ मई को रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी मां इन्द्रा बाई, बच्ची विवान (7), इश्किा तथा मोहल्ले के दो अन्य बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान उसकी मां घर के बाहर बैठी थी और बच्चे की साइकिल की चेन उतरने पर उसे ठीक करने उठी थी। उसी समय सामने से एक तेज रफ्तार कार आई और उसने चारों बच्चों सहितमां को रौंद दिया और करीब दस फीट तक घसीटता ले गया। जिससे मां और बच्चों के हाथ-पैर फेक्चर हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस कार को पहचान कर जब्त किया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं।  


इनका कहना है मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर आठ मई को मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर नामजद पड़ोसी चिराग खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और कार को उसी समय जब्त कर लिया था। आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट का  इंतजार है। 
-भूपेन्द्र सिंह थानाधिकारी 

Post Comment

Comment List

Latest News

डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी
भवानीमंडी में खाद के रैक खाली होगे तो जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री एक रैली में 100 करोड़ कर रहे खर्च : प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैली एवं जनसभा कर चुके, तेजस्वी ने कहा- जनता की पॉकेट मारने वाले को पॉकेटमार ही कहा जाता है
राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर किया तीखा प्रहार, कहा-  फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर 
प्रदेश में भारी बारिश से भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बिगड़े हालात, आज भी भारी बारिश के आसार 
दस साल पुराना हत्या के प्रयास का मामला - दोषियों को 10-10 साल की कठोर कैद
ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए भारतीय नागरिक, रणधीर जायसवाल ने कहा- युद्ध के बाद अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ऑपरेशन सिन्धु