मार्च में पूरा होने वाला काम मई में भी अधूरा

कोटा उत्तर के दोनों कचरा ट्रांसफर स्टेशन का धीमी गति से हो रहा निर्माण

मार्च में पूरा होने वाला काम मई में भी अधूरा

निगम ने संवेदक को जारी किए नोटिस।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर में निर्माणाधीन दोनों आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का काम धीमी गति से चल रहा है। मार्च में पूरा होने वाला काम मई में भी अधूृरा ही है। ऐसे में निगम की ओर से संवेदक को नोटिस जारी किए गए हैं।  नगर निगम कोटा उत्तर की ओर से उम्मेदगंज व खेड़ली फाटक क्षेत्र में आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है। दोनों जगह पर 7 से 7.50 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें तैयार कराया जा रहा है। निगम अधिकारियों के अनुसार दोनों जगह पर ट्रांसफर स्टेशनों का काम काफी समय पहले पूरा होना था। लेकिन संवेदक द्वारा एक बार समय बढ़वाया गया था। जिसे मार्च में पूरा करने का समय दिया गया था। लेकिन मार्च का महीना भी बीत गया है। अभी तक भी दोनों जगह पर सिविल वर्क(निर्माण कार्य) पूरा नहीं हो सका है। संवेदक द्वारा काम पूरा  करने के लिए फिर से समय बढ़ाने की मांग की जा रही है।  काम पूरा नहीं करने के कारण संवेदक को निगम की ओर से नोटिस जारी किए गए  हैं। जिसमें काम पूरा होने की समयावधि बताने को भी कहा गया है। 

मशीनरी व धर्मकांटा पहुंचे
निगम अधिकारियों का कहना है कि दोनों ट्रांसफर स्टेशनों में मैकेनिकल वर्क(मशीनरी काम) तो लगभग पूरा हो चुका है। दोनों जगह पर मशीनें व धर्मकाटा तक पहुंच गए हैं। जबकि सिविल वर्क में शेड डलना बाकी है। स्ट्रक्चर तो दोनों जगह का तैयार हो गया है। यह काम पूरा होने पर ही मशीनरी फिट की जाएगी। 

यह होगा लाभ
निगम अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद कोटा उत्तर के 70 वार्डों में निकलने वाले कचरे का हाईजनिक तरीके से परिवहन हो सकेगा। अभी जो कचरा डम्पर व  ट्रैक्टर ट्रॉलियों से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचा रहे है। आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद वहां आने वाला कचरा बंद कंटेनरों में जाएगा। कई डम्बर का कचरा एक ही कंटेनर(कैप्सूल) में जाने से कम समय में अधिक कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंच जाएगा। साथ ही कचरा बंद कंटेनर में जाने से उसे ढकने व रास्ते में दुर्गंध जैसी समस्या भी नहीं रहेगी। साथ ही गीला व सूखा कचरा भी अलग-अलग हो जाएगा। 

कोटा दक्षिण में कार्य कर रहे ट्रांसफर स्टेशन
इधर कोटा दक्षिण निगम में दो आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन कार्य कर रहे हैं। एक किशोरपुरा स्थित साजी देहड़ा में और दूसरा विश्वकर्मा नगर में है। जहां से कोटा दक्षिण क्षेत्र में आने वाले कचरे का हायजनिक तरीके से परिवहन किया जा रहा है। 

Read More पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट

इनका कहना है
उम्मेदगंज व खेड़ली फाटक में आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां मैकेनिकल वर्क के तहत मशीनें व धर्मकाटा पहुंच चुका है। सिविल वर्क जरुर धीमी गति से किया जा रहा है। संवेदक द्वारा काम पूरा करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की जा रही है।  मार्च में पूरा होने वाला काम अभी तक भी पूरा नहीं होने पर हाल ही में संवेदक को नोटिस दिया गया है। साथ ही उससे काम पूरा होने के समय की जानकारी चाही है। जून तक दोनों ट्रांसफर स्टेशनों का काम पूरा होने की संभावना है। 
- अजय बब्बर, एईएन, नगर निगम कोटा उत्तर 

Read More एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम