टोल बचाने की जुगत: सुकेत में भारी वाहनों का दबाव बढ़ा

रविवार को हाट बाजार में यातायात व्यवस्था चरमरा आती है, पैदल निकलना भी हो जाता है मुश्किल, आए दिन लगता है जाम

टोल बचाने की जुगत: सुकेत में भारी वाहनों का दबाव बढ़ा

नेशनल हाईवे 52 पर भारी वाहनों की लगी रहती है कतारें।

सुकेत। सुकेत में नेशनल हाईवे 52 पर भारी वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह से हर पल क्षेत्रवासियों पर भारी वाहनों से मौत का खतरा बना रहता है। दरअसल बीर मंडी, नया गांव में टोल नाका है। भारी वाहनों के ड्राइवर  टोल बचाने के चक्कर में सुकेत में व्यस्ततम नेशनल हाईवे 52 की मुख्य सड़क से होकर निकलते है। ऐसे में भारी वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। यहीं नहीं रविवार को हालत ओर खराब हो जाती है। रविवार को सुकेत में  हाट बाजार लगता है लेकिन भारी वाहनों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है। हालात इतने खराब है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। 

आए दिन होते है हादसे
जानकारी के अनुसार सुकेत कस्बे के मुख्य मार्ग से बड़े वाहनों की आवाजाही से आए दिन सड़क दुर्घटना हो जाती है। जिससे कई लोग की जान जा चुकी है। कई लोगों के अंग के क्षत-विक्षत होने से विकलांग हो चुके है। गत सप्ताह ही एक ट्रक पलट गया था।  जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या का निदान नहीं करने से लोगों में रोष है। कई बार सीएलजी बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया पर इस समस्या पर प्रशासन का कोई ध्यान नही है। 

एक किमी मार्ग पर रहता है वाहनों का दबाव
होकर सुकेत में बीर मंडी, नया गांव में टोल नाके पर अपने वाहनों का टोल टैक्स देने से बचाने के लिए भारी वाहनों को सुकेत कस्बे के मुख्य रोड नेशनल हाईवे 52 से होकर निकलते है। सुकेत कस्बे में भारी वाहनों के आने के कारण कस्बे में एक किमी की सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। कस्बे की मुख्य रोड से होते हुए ये वाहन रामगंजमंडी और नेशनल हाइवे 12 से होकर निकल जाते है। 

नो एंट्री मार्ग घोषित करने की मांग कर चुके है ग्रामीण
वकार अहमद ने बताया कि सीएलजी बैठक में कही बार इस मामले पर वार्तालाप हुई। जिला कलक्टर को नो एंट्री मार्ग घोषित करने के लिए पत्रावली भेज रखी है। 

Read More जल संसाधन की मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट, 10 माह बाद भी 60 फीसदी बजट ही हो सका खर्च

दीपक खटीक का कहना है कि टोल बचाने के कारण भारी वाहन कस्बे में प्रवेश करते है। जिससे आमजन को काफ ी समस्या होती है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Read More हिंदी को बढ़ावा देना सभी की जिम्मेदारी : हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर करे प्रयास, भजनलाल ने कहा- यही हमारी असल पहचान 

इनका कहना है
जब तक एनएच 52 राष्टीय राजमार्ग को नो एंट्री मार्ग घोषित नहीं हो जाता। तब तक किसी वाहन को नहीं रोका जा सकता। इसके लिए जिला कलक्टर को पत्रावली भेज रखी है। रविवार को हाट के दिन ट्रैफि क व्यवस्था पूर्ण रूप से इस मार्ग पर बन्द रहती है।
- रघुवीर सिंह, थानाधिकारी सुकेत

Read More टीकाराम जूली ने फोन टेपिंग को लेकर सरकार पर साधा निशाना : सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कहा - स्पीकर व्यवस्था देते हैं तो गतिरोध खत्म होगा 

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद